Latest Updates 29 July: 29 जुलाई मंगलवार को देश-विदेश, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में क्या-क्या होगा। ये रहे अपडेट्स…
MP विधानसभा का मानसून सत्र, दूसरा दिन
29 जुलाई मंगलवार को मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसूत्र सत्र का दूसरा दिन होगा। आज वित्त मंत्र जगदीश देवड़ा 2025-26 का पहला अनुपूरक बजट पेश करेंगे। प्रश्नकाल के साथ दूसरी दिन की कार्यवाही शुरू होगी। कांग्रेस विधायक अजय सिंह ने प्रदेश के निजी स्कूलों में मनमानी फीस वसूले जाने का ध्यान आकर्षण लगाया है। वहीं विधायक प्रदीप लारिया ने बुजुर्गों और विधवा पेंशन की राशि न बढ़ाए जाने को लेकर ध्यान आकर्षण लगाया है। इसके साथ ही महिलाओं को रात में काम करने की अनुमति देने वाला विधेयक भी पेश होगा।
लोकसभा का मानसून सत्र
लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा मंगलवार को भी जारी रहेगी। दोपहर 12 बजे से 1 बजे के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संबोधित करेंगे। वे सुरक्षा स्थिति, ऑपरेशन और विपक्षी आरोपों पर स्पष्टीकरण देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम को सदन में बहस का समापन भाषण देंगे।
इंटरनेशनल टाइगर डे पर भोपाल में कार्यक्रम
मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव 29 जुलाई को दोपहर 12 बजे कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर भोपाल में इंटरनेशनल टाइगर डे के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। सीएम मोहन इस कार्यक्रम में वन्य जीव ट्रांस लोकेशन, रेस्क्यू और डॉग स्क्वॉड वाहनों का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव वन्य जीव संरक्षण गतिविधियों से संबंधित प्रदर्शनी का अवलोकन कर वन्यजीव संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली वन सुरक्षा समितियों, ईको विकास समिति, ग्राम वन समिति और वन कर्मियों को पुरस्कृत भी करेंगे।