Latest Updates 28 July: 28 जुलाई सोमवार को देश-विदेश, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में क्या-क्या होगा। ये रहे अपडेट्स…
मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र
मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 28 जुलाई से शुरू होकर 8 अगस्त 2025 तक चलेगा। इस दौरान सदन में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। विपक्ष सरकार को बिजली संकट, महंगाई और तबादला नीति जैसे मामलों पर घेरने की तैयारी में है। वहीं, सरकार ने भी विपक्ष के मुद्दों और अपनी उपलब्धियों के जरिए जवाब देने की रणनीति बनाई है।
लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा
28 जुलाई को लोकसभा में ‘Operation Sindoor’ पर विशेष बहस रखी गई है, जो पहलगाम आतंकवाद हमले के बाद भारत की सैन्य प्रतिक्रिया से जुड़ा विषय है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बहस की शुरुआत करेंगे, जबकि प्रधानमंत्री मोदी इसमें शामिल होकर जवाब दे सकते हैं।
सीएम विष्णुदेव साय का कबीरधाम दौरा
28 जुलाई को छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय पंडरिया (कबीरधाम जिला) में नगर पंचायत स्टेडियम परिसर में आयोजित हितग्राही सम्मेलन में विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। कार्यक्रम लगभग डेढ़ घंटे तक चलेगा।
सीएम योगी आदित्यनाथ का वाराणसी दौरा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी दौरे पर रहेंगे। वे 2 अगस्त को पीएम मोदी के दौरे से पहले कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करेंगे और तैयारियों का जायजा लेंगे।
गोरखपुर में राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता
गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर परिसर में 2 दिवसीय राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ 28 जुलाई को होगा। इस प्रतियोगिता में लगभग 300 पहलवान हिस्सा लेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ 29 जुलाई को समापन समारोह में शामिल होंगे।