रांची। झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र 28 जुलाई से आहूत किया जायेगा, जो चार अगस्त तक चलेगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में मंगलवार को यहां हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय का फैसला लिया गया।
बैठक के बाद मंत्रिमंडल सचिव वंदना डाडेल ने पत्रकारों को बताया कि विधानसभा का मानसून सत्र 28 जुलाई से आहूत किये जाने संबंधी कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को मंत्रिपरिषद ने स्वीकृति दी।
मंत्रिपरिषद का यह फैसला अब राज्यपाल की स्वीकृति के लिए राजभवन भेजा जायेगा, तदनुसार बाद में इस संबंध में अधिसूचना जारी की जायेगी।
बता दें कि राज्य में विधानसभा का मानसून सत्र 28 जुलाई से 4 अगस्त तक चलेगा। इस बार मानसून सत्र में 6 कार्य दिवस होंगे। इस दौरान कई विधायकों पर चर्चा होगी। इस बार मानसून सत्र से पहले बीजेपी ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है।
बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष और झारखंड के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी इस समय दिल्ली दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा से मुलाकात की। वो झारखंड बीजेपी प्रभारी डॉ। लक्ष्मीकांत वाजपेयी से मुलाकात कर चुके हैं।
सरकार द्वारा लिए गए हैं कई बड़े फैसले
इस बैठक में सरकार की तरफ से कई बड़े फैसले लिए गए हैं। इस बैठक के बाद सरकार ने प्रारंभिक विद्यालयों हेतु सहायक आचार्य संवर्ग नियमावली 2023 को स्वीकृति दे दी गई है, जिसके बाद राज्य में अब सहायक आचार्य की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है।
ये भी पढ़ें :
Aaj ka Rashifal: इन 7 राशि के व्यक्तियों का भाग्य है आज उज्जवल, जानें कैसा रहेगा आज आपका राशिफल
AIIMS News: एम्स में PhD के लिए अब नहीं होगा इंटरव्यू, जानें किस आधार पर होगा चयन
Indore News: महिला को आम खाना पड़ा महंगा, परिजनों का आरोप, आम में था जहरीला पदार्थ
Aaj ka Rashifal: इन 7 राशि के व्यक्तियों का भाग्य है आज उज्जवल, जानें कैसा रहेगा आज आपका राशिफल