रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र कल से शुरू होगा कोरोना संक्रमण में लगातार वृद्धि, टेस्ट और रिकवरी में पिछड़ने से लेकर अवैध शराब,अवैध उत्खनन, गाय और हाथियों की मौत के मामले में बीजेपी सरकार को घेरने की तैयारी में है।
वहीं विधायकों की आपत्ति के बाद कोरोना टेस्ट नहीं कराने का फैसला लिया है। हालांकि एहतियात और गाइडलाइन के साथ सत्र होगा। चार दिन के सत्र में पहले दिन राज्य के पहले सीएम अजीत जोगी समेत अन्य दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके बाद बचे तीन दिनों में चर्चा हो पाएगी।
जानकारी के मुताबिक 25 अगस्त से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र से पहले आज मंत्री समेत सभी 90 विधायकों का कोरोना टेस्ट कराया जाना था, जो अब नहीं कराया जाएगा।
सूत्रो के मुताबिक विधानसभा की तरफ से यह फैसला कई विधायकों के टेस्टिंग को लेकर आपत्ति जताने की वजह से लिया गया है। हालांकि सत्र के दौरान कोरोना वायरस को लेकर जारी की गई जरूरी मापदंडों का पालन जरूर किया जाएगा।