Monsoon Session of Chhattisgarh Assembly: छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने गुरुवार को मीडिया से बताया कि 22 जुलाई से विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने वाला है. विधानसभा का मानसून सत्र 31 जुलाई तक चलेगा. अधिकारी इसकी तैयारी में जुट गए हैं.
डॉ. सिंह ने कहा कि विधानसभा सत्र (Monsoon Session of Chhattisgarh Assembly) को लेकर प्रक्रिया जारी है. इसके लिए सीएम विष्णुदेव साय ने समय तय किया है. संसदीय कार्य मंत्री ने इसके लिए प्रस्ताव भेजा था. अब इसी समय तक विधानसभा का सत्र बुलाया जाएगा.
सरकार डबल इंजन मॉडल के साथ काम करेगी: रमन
डॉ. रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ सरकार के काम-काज को लेकर कहा कि दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी और प्रदेश में सीएम साय की सरकार डबल इंजन मॉडल के साथ काम करेगी. पीएम नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने हैं. अब तेजी से विकास होगा, छत्तीसगढ़ की प्रगति में तेजी आएगी.
विधानसभा के नए भवन निर्माण को लेकर समीक्षा बैठक
बता दें कि रायपुर में मुख्यमंत्री आवास पर विधानसभा के नए भवन निर्माण की प्रगति की समीक्षा के लिए बैठक हुई. जिसमें विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, सीएम विष्णुदेव साय, विधायक और अधिकारी-कर्मचारियों मौजूद रहे.
नई विधानसभा बिल्डिंग का प्रोजेक्ट 245 करोड़ 16 लाख से अधिक का है. 52 हजार 497 वर्ग मीटर में यह भवन बन रहा है. इसमें विधायकों की बैठक क्षमता के अनुरूप सदन, अध्यक्षीय, अधिकारी, प्रतिष्ठित दर्शक, पत्रकार और दर्शक दीर्घा भी बनाया जा रहा है.
इसके अलावा विधानसभा अध्यक्ष, मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष, मंत्रियों, मुख्य सचिव, उपाध्यक्ष और विधानसभा के प्रमुख सचिव, सचिव, अन्य सचिवों के लिए कक्ष, स्टाफ कक्ष और मीटिंग हॉल भी बनाए जा रहे हैं. यहां होम्योपैथिक, ऐलोपैथिक और आयुर्वेदिक औषधालय भी होंगे. साथ ही पुस्तकालय, रेलवे रिजर्वेशन काउंटर, पोस्ट ऑफिस और बैंक के लिए भी कक्ष होंगे.