Advertisment

CG Assembly Monsoon Session 2024: राजनांदगांव से 1551 लोग और 246 लड़कियां भी लापता, सदस्‍यों को अध्‍यक्ष ने लगाई फटकार

CG Assembly Monsoon Session 2024: मानसून सत्र का तीसरा दिन, प्रश्‍नकाल में गृह, हेल्‍थ और पंचायत विभाग के होंगे सवाल

author-image
Sanjeet Kumar
CG Assembly Monsoon Session 2024: राजनांदगांव से 1551 लोग और 246 लड़कियां भी लापता, सदस्‍यों को अध्‍यक्ष ने लगाई फटकार

   हाइलाइट्स

  • कानून व्‍यवस्‍था पर स्‍थगत प्रस्‍ताव लाएगी कांग्रेस
  • मंडी संशोधन विधेयक सदन में किया जाएगा पेश
  • पीडीएस में चावल वितरण का मामले पर ध्‍यानाकर्षण
Advertisment

CG Assembly Monsoon Session 2024: छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है। आज भी सदन में विपक्ष के द्वारा जोरदार हंगामा किया जाएगा। सदन में बिगड़ती कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाया जाएगा।

इसको लेकर कांग्रेस विधानसभा का घेराव भी करेगी। वहीं लॉ एंड ऑर्डर के मुद्दे पर कांग्रेस आज स्थगन लाएगी। कानून व्यवस्था पर सदन में जोरदार हंगामे के आसार हैं।

वहीं प्रश्नकाल में गृह, स्वास्थ्य, पंचायत विभागों के सवाल उठाए जाएंगे। वहीं ध्यानाकर्षण (CG Assembly Monsoon Session 2024) में गूंजेगा सहकारी समिति में अनियमितता का मामला। भाजपा विधायक सुशांत शुक्ला उठाएंगे गड़बड़ी का मसला।

Advertisment

गरीबों के चावल वितरण में अफरातफरी पर भी ध्यानाकर्षण होगा। नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत उठाएंगे PDS में गड़बड़ी का मुद्दा। सदन में होगी विभिन्न याचिकाओं की प्रस्तुति। मण्डी संशोधन विधेयक सदन में पेश करेंगे मंत्री रामविचार नेताम।

   राजनांदगांव से 1551 लोग लापता, 246 लड़कियां भी

विधानसभा सदन की कार्यवाही जारी है। इस मामले में विधायक दलेश्‍वर साहू ने गुमशुदा का मुद्दा उठाया है। विधायक ने सवाल किया कि राजनांदगांव से 246 लड़कियां समेत कुल 1551 लोग गुमशुदा हैं। कानून की व्‍यवस्‍था इतनी लचर है कि 11 हजार 1 सौ 93 मुकदमे दर्ज हैं। इन मामलों में आज भी 419 अपराधियों को पकड़ा नहीं जा सका है।

   झूठे केस में फंसा रही पुलिस

विधायक व्यास कश्यप ने मुद्दा उठाया कि जांजगीर चापा में लोगों को झूठे प्रकरण में फसाया जाता है। सब कुछ पुलिस के संरक्षण में हो रहा है। शराब के ठेके खुल गए हैं, जहां चीखना सेंटर भी खुल गया है। और वहा से आने जाने वाले मजदूरों से पुलिस वाले फाइन लेते हैं।

Advertisment

   आसंदी की ओर पीठ कर बात कर रहे थे सदस्‍य 

मानसून सत्र के दौरान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने सदस्यों को जमकर फटकार लगाई। अध्‍यक्ष ने पहले पहले सत्तापक्ष को जमकर फटकारा। इसके बाद विपक्ष को जमकर फटकार लगाई। दरअसल आसंदी की तरफ पीठ कर बातचीत करने पर अध्यक्ष ने फटकार लगाई। सदन का नियम है कि आसंदी की ओर पीठ कर आप बातचीत नहीं कर सकते हैं। यह आसंदी का अपमान माना जाता है। इसके चलते विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने दोनों पक्षों के सदस्‍यों को फटकारा है।

   अमानक चना वितरण की होगी जांच

मानसून सत्र के तीसरे दिन नेता प्रतिपक्ष ने अमानक चना वितरण का सवाल उठाया। इसमें चने की सप्लाई और गुणवत्ता की जांच की मांग की। नेता प्रतिपक्ष चरणदास मंहत चना का पैकेट लेकर पहुंचे और जांच की मांग की। उन्‍होंने आरोप लगाया कि चना की चालीस हजार टन खरीदी की गई, लेकिन छत्तीसगढ़ में पूरा नहीं पहुंचा। चने की सप्लाई और गुणवत्ता की जांच होना चाहिए। मंत्री ने कहा चने की गुणवत्ता को लेकर कोई शिकायत नहीं आई है।  वहीं इस मामले में मंत्री ने गड़बड़ी की बात स्‍वीकार नहीं की। इसके बाद अध्‍यक्ष ने हस्‍तक्षेप किया। इसके बाद मंत्री ने जांच कराने की बात कही है। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि जहां से चना निकाला है, वहीं से उसे बदला गया है। गुणवत्ता वाला चना बदल दिया गया है। कार्ड में अगल और वितरण अलग किया जा रहा है। मंत्री ने कहा कार्ड में जो लिखा होता है वह केंद्रीय है, राज्य से अलग 5 किलो मिलता है।

   सदन में नक्सली मामलों को लेकर चर्चा

Advertisment

विधानसभा में नक्सली मामलों को लेकर चर्चा हो रही है. जिसमें डिप्टी सीएम विजय शर्मा नेता प्रतिपक्ष के सवाल का जवाब दे रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने नक्सली घटना का मामला उठाया है. जिसके जवाब में गृहमंत्री विजय शर्मा ने जवाब में कहा कि "प्रदेश में 273 नक्सली घटना हुई है".

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें