भोपाल। प्रदेश समेत पूरे देश में कोरोना ने कई महत्वपूर्ण कार्यों को स्थगित करवा दिया है। अब मप्र विधानसभा के मॉनसून सत्र का आगाज किया जा रहा है। इसकी तारीखों की घोषणा भी कर दी गई है। पिछला सत्र कोरोना की भेंट चढ़ गया था। अब इस साल का चार दिवसीय मॉनसून सत्र 9 अगस्त से शुरू हो रहा है। यह सत्र 12 अगस्त तक चलेगा। मप्र विधनासभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने इसकी जानकारी दी है। बता दें कि पहले से ही अगस्त-सितंबर में मॉनसून सत्र की संभावना जताई जा रही थी। अब इसकी घोषणा भी कर दी गई है। विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि विधानसभा मॉनसून सत्र 9 अगस्त से शुरू किया जाएगा। यह सत्र चार दिनों तक चलकर 12 अगस्त को समाप्त होगा। चार दिवसीय मॉनसून सत्र में कुल चार बैठकें आयोजित की जाएंगी। बता दें कि इससे पहले कोरोना के चलते सत्र नहीं हो पाया था।
कोरोना नियमों का करना होगा पालन
कोरोना काल में आयोजित होने वाले इस सत्र में सभी को कोरोना नियमों का पालन करना होगा। हालांकि प्रदेश में कोरोना का कहर थम गया है। रोजाना आने वाले केसों में कमी देखने को मिलने लगी है। इसी को देखते हुए अब मॉनसून सत्र भी आयोजित किया जा रहा है। इसको लेकर तैयारियां भी जल्द ही शुरू हो जाएंगी। इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने विधानसभा मॉनसून सत्र को लेकर संकेत भी दिए थे। गौतम ने कहा था कि अगस्त या फिर सितंबर माह में मॉनसून सत्र आयोजित हो सकता है। वहीं इस बयान के मुताबिक अब 9 अगस्त से मॉनसून सत्र शुरू होने वाला है। इसको लेकर जल्द ही तैयारियां शुरू की जाएंगी।