Advertisment

Monsoon oily skin care: बारिश के मौसम में ऐसे रखें स्किन का ख्याल, नहीं होगी ये समस्या

Monsoon Rainy Season Oily Skin Care Tips; मानसून का मौसम अपने साथ ठंडक और ताजगी लेकर आता है, लेकिन साथ ही स्किन संबंधी परेशानियां भी बढ़ा देता है। खासकर उन लोगों के लिए जिनकी त्वचा ऑयली यानी तैलीय होती है,

author-image
anjali pandey
Monsoon oily skin care: बारिश के मौसम में ऐसे रखें स्किन का ख्याल, नहीं होगी ये समस्या

मानसून का मौसम अपने साथ ठंडक और ताजगी लेकर आता है, लेकिन साथ ही स्किन संबंधी परेशानियां भी बढ़ा देता है। खासकर उन लोगों के लिए जिनकी त्वचा ऑयली यानी तैलीय होती है, ये मौसम और भी चुनौतीपूर्ण बन जाता है। इस मौसम में हवा में नमी (ह्यूमिडिटी) ज्यादा होती है, जो स्किन की ऑयल ग्रंथियों को ज़्यादा सक्रिय कर देती है। नतीजा—चेहरे पर चमक नहीं बल्कि चिपचिपाहट, पसीना और पिंपल्स।

Advertisment

अगर आप भी इस परेशानी से जूझ रहे हैं तो घबराएं नहीं। यहां हम आपको कुछ ऐसे असरदार घरेलू उपाय बता रहे हैं, जो आपकी स्किन को ऑयल-फ्री, साफ और फ्रेश रखने में मदद करेंगे।

1. दिन में दो बार फेस वॉश जरूर करें

[caption id="attachment_842751" align="alignnone" width="1019"]publive-image दिन में दो बार फेस वॉश जरूर करें[/caption]

मानसून में धूल तो कम होती है, लेकिन वातावरण में मौजूद नमी स्किन की सतह पर तेल को जमा कर देती है। इस वजह से दिनभर चेहरा चिपचिपा रहता है।
क्या करें:

Advertisment
  • सुबह और रात को सोने से पहले माइल्ड ऑयल-कंट्रोल फेस वॉश से चेहरा धोएं।

  • ज़रूरत हो तो दिन में एक बार और फेस वॉश कर सकते हैं लेकिन ज़्यादा बार ना करें वरना त्वचा ड्राई होकर और ऑयल पैदा करेगी।

2. टोनर का इस्तेमाल बिल्कुल न छोड़ें

publive-image

टोनर अक्सर स्किनकेयर रूटीन में सबसे ज्यादा नजरअंदाज किया जाने वाला स्टेप होता है, जबकि ऑयली स्किन के लिए ये बेहद जरूरी है।
फायदे:

  • स्किन के पोर्स को टाइट करता है जिससे ऑयल का स्राव कम होता है

  • स्किन को साफ और फ्रेश बनाता है

  • ऑयल प्रोडक्शन को बैलेंस करता है
    नेचुरल विकल्प: गुलाब जल एक बेहतरीन नैचुरल टोनर है जिसे आप रुई में लेकर चेहरे पर लगा सकते हैं।

Advertisment

3. मॉइश्चराइजर लगाना न भूलें

publive-image

बहुत से लोगों को लगता है कि ऑयली स्किन को मॉइश्चराइज़र की जरूरत नहीं होती, लेकिन ये एक मिथ है। स्किन अगर ठीक से हाइड्रेट नहीं होगी तो ऑयल ग्रंथियां और ज्यादा तेल बनाना शुरू कर देती हैं।
क्या चुनें:

  • ऑयल-फ्री और नॉन-कॉमेडोजेनिक मॉइश्चराइजर

  • जेल-बेस्ड मॉइश्चराइजर जैसे ऐलोवेरा जेल

4. नीम-चंदन फेस पैक लगाएं

publive-image

नीम में मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण और चंदन की ठंडक स्किन को गहराई से साफ करते हैं और पिंपल्स को भी कम करते हैं।
फेस पैक बनाने का तरीका:

Advertisment
  • 1 चम्मच नीम पाउडर

  • 1 चम्मच चंदन पाउडर

  • थोड़ा सा गुलाब जल
    सभी को मिलाकर पेस्ट बना लें और चेहरे पर 10-15 मिनट के लिए लगाएं। फिर ठंडे पानी से धो लें।

5. स्किन के साथ डाइट का भी रखें ख्याल

publive-image

आप जो खाते हैं, वो आपकी स्किन पर साफ झलकता है। मानसून में तली-भुनी और जंक फूड चीज़ें स्किन को और ऑयली बना सकती हैं।
क्या खाएं

monsoon skincare Oily Skin Home Remedies Monsoon oily skin care
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें