Advertisment

छत्‍तीसगढ़ का मानसून: बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवा, प्रदेश के उत्‍तरी इलाकों में दो दिन बारिश आसार

CG Monsoon Update: छत्‍तीसगढ़ का मानसून, बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवा, प्रदेश के उत्‍तरी इलाकों में दो दिन बारिश आसार

author-image
Sanjeet Kumar
CG Monsoon Update

CG Monsoon Update

CG Monsoon Update: चक्रवाती तूफान दाना का प्रकोप छत्‍तीसगढ़ में कम रहा। प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से नम हवाएं आ रही हैं। इसके चलते मौसम में बदलाव है। नम हवाओं के चलते उत्‍तरी इलाकों में दो दिन तक हल्‍की बारिश होने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार राज्य के कई हिस्‍सों में बादल रहेंगे। साथ ही रायपुर समेत प्रदेश के एक-दो स्थानों पर बिजली गिरने के साथ ही बौछारें पड़ने के आसार हैं।

Advertisment

मौसम विभाग ने जानकारी दी कि अगले दो दिनों में प्रदेश के उत्तरी जिले कांकेर, दंतेवाड़ा (CG Monsoon Update) और कोरबा में हल्की बारिश के आसार हैं। इसके साथ ही बिलासपुर, रायपुर और जगदलपुर इलाकों में भी बादलों के साथ ही बौछारें पड़ने के आसार हैं।

इन इलाकों में बारिश, कहीं धूप

weather bulletin raipur

बता दें कि बीते दिन यानी शनिवार को छत्‍तीसगढ़ (CG Monsoon Update) के कुछ इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई। बलरामपुर के सामरी क्षेत्र में सबसे ज्‍यादा 1 सेमी बारिश रिकॉर्ड की गई। इसके साथ ही कुछ जिलों में कहीं-कहीं बूंदाबांदी देखने को मिली। प्रदेश में सबसे ज्‍यादा दिन का पारा 33 डिग्री राजनांदगांव में और सबसे कम रात का पारा 17 डिग्री पेंड्रा में रिकॉर्ड किया गया।

इसलिए बढ़ी मौसमी गतिविधियां

मौसम विभाग ने जानकारी दी कि बंगाल की खाड़ी नम हवाएं छत्‍तीसगढ़ (CG Monsoon Update) के उत्‍तरी इलाकों में आ रही है। इसी के चलते प्रदेश में मौसमी गतिविधियां बढ़ी हैं। राहत की बात यह है कि इससे तापमान में ज्‍यादा बदलाव नहीं होगा। हालांकि रात के तापमान में हल्‍की गिरावट के साथ ही ठंडी पड़ना शुरू हो जाएगी।

Advertisment

प्रदेश के बाकी जिले में ड्राई डे

weather bulletin raipur

प्रदेश में बस्‍तर सरगुजा (CG Monsoon Update) और बिलासपुर संभाग में कहीं-कहीं बारिश की संभावना है। इसके अलावा प्रदेश के बाकी बचे जिलों में मौसम शुष्‍क रहेगा। इसके चलते दिन के समय में तेज धूप निकल रही है। साथ ही रात के समय में हल्‍की ठंड का असर शुरू हो गया है। आने वाले दिनों में दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: इस दिवाली कुछ स्पेशल बनाएं: हलवे के शौकीन लोग इस दिवाली जरूर तैयार करें कद्दू का हलवा, हर कोई करेगा आपकी तारीफ

आज ऐसा रहेगा प्रदेश में मौसम

प्रदेश में सरगुजा, बस्‍तर और रायपुर, बिलासपुर (CG Monsoon Update) के कुछ जिलों में कहीं-कहीं बारिश के आसार बने हुए हैं। जहां मौसम में नमी रहेगी। इसकी वजह से शाम-रात में हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं। इसके अलावा पूरे प्रदेश में मौसम ड्राई रहेगा। बता दें कि नमी खत्‍म होने में अभी करीब दो दिन और लगने के आसार हैं। इसके बाद तापमान में गिरावट शुरू हो जाएगी।

Advertisment

दो दिन इन इलाकों में बारिश होगी

मौसम विभाग ने 29 अक्टूबर को लेकर बुलेटिन जारी किया है। इस दौरान रायपुर, सरगुजा, बलौदाबाजार, सूरजपुर, मनेन्द्रगढ़, कोरिया, बलरामपुर, बिलासपुर, जशपुर, कोरबा, रायगढ़, गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही, मुंगेली, सारंगढ़- बिलाईगढ़ और सक्ती जिले में बारिश के आसार हैं।

इसी के साथ ही 30 अक्टूबर को सरगुजा, कोरिया, सूरजपुर, (CG Monsoon Update) मनेन्द्रगढ़, जशपुर, बलरामपुर, बिलासपुर, गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही, कोरबा, रायगढ़, सक्ती, मुंगेली, सारंगढ़- बिलाईगढ़ में बारिश के आसार हैं।

ये खबर भी पढ़ें: दंतेवाड़ा जिला अस्‍पताल में लापरवाही: फंगस वाले ओटी में कर दिया मोतियाबिंद का ऑपरेशन, 10 मरीज की हालत बिगड़ी

Advertisment
chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News CG weather update CG Politics cg politics news cg weather today chhattisgarh monsoon cg weather update news CG daily weather forecast cg weather forecast news Chhattisgarh monsoon update Monsoon of Chhattisgarh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें