/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/XmgONlBm-nkjoj-47.webp)
Moss Cleaning Tips: बारिश के मौसम में घरों की छत, दीवारों और आंगन में हरी काई जमना आम बात है। यह काई न केवल घर की सुंदरता को खराब कर देती है, बल्कि फिसलने की वजह से हादसों का कारण भी बन सकती है। अक्सर लोग इसे हटाने के लिए महंगे केमिकल्स का इस्तेमाल करते हैं, जिनसे जेब पर बोझ भी बढ़ता है और सेहत को भी खतरा होता है। लेकिन अब चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आयुर्वेदिक विशेषज्ञों ने एक ऐसा घरेलू उपाय बताया है, जिसकी मदद से आप मात्र ₹5 खर्च कर काई को हमेशा के लिए खत्म कर सकते हैं।
काई को जला देगा चूना पाउडर
[caption id="attachment_897246" align="alignnone" width="774"]
काई को जला देगा चूना पाउडर[/caption]
आयुर्वेदिक एक्सपर्ट डॉ. दीपांकर अत्रे के अनुसार, छत और दीवारों पर जमी काई एसिडिक वातावरण में पनपती है। वहीं, चूना पाउडर (Lime Powder) अल्कलाइन गुणों से भरपूर होता है। जब इसे काई पर डाला जाता है, तो यह काई की कोशिकाओं को जला देता है और उसकी बढ़त को रोक देता है। इस प्रक्रिया के बाद वहां दोबारा काई जमने का माहौल ही नहीं बन पाता और यह हमेशा के लिए खत्म हो जाती है।
इस्तेमाल के लिए जरूरी सामान
काई हटाने के लिए आपको कुछ बेसिक चीजों की जरूरत होगी:
- सफेद चूना पाउडर (₹5 में आसानी से उपलब्ध)
- कठोर ब्रश या झाड़ू (रगड़ने के लिए)
- दस्ताने और चश्मा (सुरक्षा के लिए)
ध्यान रखें कि चूना पाउडर आंखों और त्वचा के लिए हानिकारक हो सकता है। यह आंखों में जलन और हाथों में रूखापन पैदा करता है, इसलिए सुरक्षा उपकरण का इस्तेमाल जरूर करें।
ये भी पढ़ें : Rahul Gandhi Press Conference: राहुल गांधी का बड़ा आरोप ‘किसी ताकत ने सिस्टम हाईजैक करके वोट डिलीट किए’
इस तरह करें सफाई
- जिस जगह पर काई जमी हो, वहां सबसे पहले चूना पाउडर छिड़क दें।
- अब ब्रश या झाड़ू की मदद से उसे अच्छी तरह रगड़ें।
- इसके बाद उस हिस्से पर पानी डाल दें।
- कुछ ही मिनटों में काई साफ हो जाएगी और वहां दोबारा जमने की संभावना नहीं रहेगी।
क्यों है यह तरीका असरदार?
बाजार में मिलने वाले केमिकल्स महंगे होने के साथ-साथ जहरीले भी होते हैं। उनका लंबे समय तक इस्तेमाल सेहत और पर्यावरण दोनों के लिए नुकसानदायक हो सकता है। जबकि चूना पाउडर एक प्राकृतिक और किफायती विकल्प है। केवल ₹5 खर्च करके आप छत और दीवार के बड़े हिस्से को काई से मुक्त कर सकते हैं।
हादसों से बचाव
बरसात में छत और आंगन में जमी काई की वजह से फिसलकर लोग घायल हो जाते हैं और कई बार हादसे गंभीर रूप ले लेते हैं। ऐसे में यह घरेलू नुस्खा लोगों के लिए बड़ी राहत साबित हो सकता है। डॉ. अत्रे का कहना है कि अगर लोग समय-समय पर छत और दीवारों पर चूने का छिड़काव करते रहें, तो वहां काई जमने की संभावना खत्म हो जाएगी और घर हमेशा साफ-सुथरा और सुरक्षित रहेगा।
ये भी पढ़ें : Aadhaar Update: आधार ऐप से नहीं होगा मोबाइल नंबर अपडेट, सेंटर के लिए ऐसे लें ऑनलाइन अपॉइंटमेंट, जानें पूरी प्रोसेस
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें