/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/y9ZKPv2b-nkjoj.webp)
Thunderstorm Safety Tips: मानसून की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में बरसात का मौसम राहत के साथ-साथ कई बार खतरे भी लेकर आता है। जब बादलों की गड़गड़ाहट तेज हो जाती है और तेज हवाएं चलने लगती हैं, तो बिजली गिरने की संभावना भी बढ़ जाती है। भारत में हर साल सैकड़ों लोगों की जान आकाशीय बिजली गिरने से चली जाती है।
ग्रामीण इलाकों में यह खतरा ज्यादा होता है क्योंकि वहां लोग खुले खेतों में या पेड़ों के नीचे आश्रय लेने की कोशिश करते हैं। जिससे उनकी मौत हो जाती है।
लेकिन यदि कुछ जरूरी सावधानियों को समय रहते अपनाया जाए, तो इस प्राकृतिक आपदा से बचा जा सकता है। आइए जानते हैं आकाशीय बिजली (Lightning) से कैसे बचा जा सकता है। इसके साथ ही किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है।
1. खुले स्थान पर हैं तो क्या करें?
[caption id="attachment_843943" align="alignnone" width="1031"]
खुले स्थान पर हैं तो क्या करें?[/caption]
यदि आप किसी खेत, मैदान, या खुले इलाके में हैं और मौसम अचानक बिगड़ जाता है, तो सबसे पहले किसी सुरक्षित, मजबूत और पक्की छत वाली जगह का आश्रय लें। लेकिन इस दौरान पेड़ों के नीचे खड़े न हों, क्योंकि बिजली सबसे पहले ऊंची वस्तुओं पर ही गिरती है और पेड़ इसकी चपेट में जल्दी आते हैं।
यदि आसपास कोई पक्का मकान या शरण स्थल नहीं है तो एक जगह पर दुबककर बैठ जाएं। कान बंद करें, अपनी एड़ियों को जोड़ लें और ज़मीन से शरीर का संपर्क कम से कम रखें। इस स्थिति को Lightning Safety Position कहते हैं, जिससे आपकी बिजली की चपेट में आने की संभावना कम हो जाती है।
2. इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से रहें दूर
[caption id="attachment_843944" align="alignnone" width="1024"]
इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से रहें दूर[/caption]
जब आसमान में बिजली चमक रही हो और गरज की आवाज़ सुनाई दे रही हो, तब घर के भीतर भी कुछ विशेष सावधानियों की जरूरत होती है:
- टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, माइक्रोवेव जैसे सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल दें।
- तार वाले टेलीफोन का उपयोग न करें।
- खिड़कियों और दरवाजों से दूर रहें।
- लोहे के पाइप, नल या शॉवर का प्रयोग न करें, क्योंकि धातु बिजली का अच्छा संवाहक होता है।
- यदि संभव हो तो इन्वर्टर और बिजली की सप्लाई भी बंद कर दें।
- बिजली की गर्जना के कम से कम 30 मिनट बाद ही किसी उपकरण को फिर से उपयोग में लें।
3. घर से बाहर न निकलें, लेकिन यदि निकलना पड़े तो...
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/collage-maker-16-mar-2023-11-49-pm-6973-1678990761-300x175.webp)
यदि आप पहले से बाहर हैं और अचानक तूफान आ जाता है:
- किसी धातु की छत वाले शेड, बस स्टॉप या शेल्टर में शरण लेने से बचें।
- धातु की वस्तुएं जैसे छाता, बैग, गहने, बेल्ट आदि शरीर से हटा दें।
- जमीन पर सीधे लेटने या बैठने से बचें। हाथ या घुटनों को ज़मीन पर न टिकाएं।
- बिजली के खंभे, ट्रांसफॉर्मर, टेलीफोन टॉवर से दूर रहें।
- यदि पास में तालाब, नदी, झील या अन्य जलस्रोत हैं तो तुरंत उनसे दूर हट जाएं।
- नाव या छोटी बोट में हैं, तो फौरन बाहर आ जाएं।
4. पहाड़ी, ऊंचाई या खुले मैदान में सावधानी
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/deomali-hills-odisha_1599674207-300x203.avif)
बिजली हमेशा जमीन की ऊँचाई वाली जगहों की तरफ आकर्षित होती है। इसलिए:
- पहाड़, ऊंची चट्टान, खुले मैदान या टीलों से तूफान के दौरान दूर रहें।
- जमीन के सीधे संपर्क में आने से बचें। कोशिश करें कि लकड़ी की खाट या रबड़ की चप्पलें पहनें।
- नंगे पैर बिल्कुल न रहें।
- धातु के झूले, स्लाइड, या लोहे के खेल उपकरणों से दूरी बनाए रखें।
5. वाहन में हैं तो क्या करें?
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Electric-Cars-in-Norway-ampITG-1746438456358-300x169.avif)
- अगर आप कार या किसी बस जैसे ढके हुए वाहन में हैं, तो वही सबसे सुरक्षित स्थान होता है। ऐसे में:
- खिड़कियां बंद रखें।
- किसी धातु के हिस्से को न छुएं।
- वाहन के बाहर बिजली गिरने की स्थिति में वाहन को न चलाएं, बल्कि उसी में सुरक्षित रहें जब तक तूफान खत्म न हो जाए।
ये भी पढ़ें : MP Weather Update: एमपी के 20 से अधिक जिलों में झमाझम, अगले 24 घंटे में अति भारी बारिश का अलर्ट
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें