भोपाल। MP Monsoon ki vidai: बीते दिनों महीने मेहरबान हुआ मानसून अब जल्दी विदाई लेने वाला है। मौसम विभाग की मानें तो एमपी के मुरैना और श्योपुर जिलो से मानसून की विदाई हो चुकी है तो वहीं आने वाले दो से तीन दिनों में उज्जैन, ग्वालियर और चंबल संभाग से भी ये खत्म हो जाएगा। हालांकि आईएमडी के अनुसार सिंगरौली, सीधी, रीवा अनूपपुर में आज मध्यम से भारी बारिश की आशंका जताई है।
इस दिन हो जाएगी मानसून की विदाई
मौसम विभाग के अनुसार आज कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश तो कहीं हल्की बारिश के आसार हैं। हालांकि अब कई जिलों से मानसून की विदाई हो चुकी है। तो वहीं कई 10 अक्टूबर तक मानसून पूरी तरह से विदा हो जाएगा। आपको बता दें इस बार मानसून की एंट्री भी लेट हुई थी। 24 जून से मानसून एमपी में सक्रिय हुआ था जिसके बाद अब 10 अक्टूबर तक ये चला जाएगा। मौसम विभाग की मानें तो एमपी के मुरैना और श्योपुर जिलो से मानसून की विदाई हो चुकी है तो वहीं आने वाले दो से तीन दिनों में उज्जैन, ग्वालियर और चंबल संभाग से भी ये खत्म हो जाएगा।
एमपी की औसत बारिश
आईएमडी के रिकार्ड के अनुसार एमपी में 1 जून से 1 अक्टूबर तक औसत 37.22 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है। इस रिकार्ड के अनुसार इस बार 0.4% बारिश कम दर्ज की गई है। तो वहीं मध्यप्रदेश के पूर्वी हिस्से में 4% कम और पश्चिमी हिस्से में 3% अधिक बारिश हुई है।
mp weather update, mp weather update in hindi, mp monsoon ki vidai, mp weather forcast, mp winter entry, madhya pradesh ka mausam, bansal news