Monsoon Itching Problem: जैसा कि, देशभर में मानसून ने दस्तक दे दी है तो वहीं पर मानसून की दस्तक से और बदलते मौसम के साथ हर किसी को खुजली की समस्या होती है। जहां पर गालों पर आने वाली खुजली परेशान करती है। सामान्य उपचार से खुजली कम हो जाती है लेकिन ज्यादा बढ़ जाए तो डॉक्टर का सहारा लेना पड़ता है। ऐसे में आने क्या सोचा है आखिर गाल की खुजली की समस्या कैसे आती है।
आइए जानते गालों पर खुजली के कारण
1- तेज धूप का सामना
अक्सर बारिश के बाद तेज धूपल निकल जती है ऐसे में अगर आप धूप के संपर्क में है तो आपको गर्मी के साथ खुजली की समस्या हो सकती है। इसके अलावा धूप में जाने की वजह से या ज्यादा देर धूप में रहने की वजह से सनबर्न हो जाता है जो खुजली का कारण हो सकता है। इसके लिए आपको चाहिए तो, अगर आपकी स्किन सेंसटिव है तो कोशिश करें कि गालों को सीधा धूप के कॉनटैक्ट में ना लाएं।
2- चेहरे की गंदगी
गालों पर खुजली की समस्या का प्रमुख करना चेहरे की गंदगी भी होता है यहां पर अगर आप चेहरे की सफाई ठीक से नहीं करते है तो खुजली, जलन जैसी समस्याओं से परेशान होना पड़ता है। इसके लिए आपको चाहिए कि, गालों पर खुजली और लाल रैशेज से बचने के लिए चेहरे की सफाई के लिए फेस वॉश का इस्तेमाल करें। महिलाएं अपना मेकअप हटाने के लिए डायरेक्ट फेस वॉश के इस्तेमाल से बचें क्योंकि मेकअप के छोटे कण त्वचा में अंदर जाने पर इंफेक्शन का कारण बन सकते हैं. फेस वॉश की जगह आप गुलाब जल या टोनर का इस्तेमाल कर सकती हैं।
3-गलत कॉस्मेटिक प्रॉडक्ट नहीं सही
यहां पर गालों की खुजली की समस्या का कारण गलत कॉस्मेटिक प्रॉडक्ट के इस्तेमाल से होता है। लोग बिना सोचे समझे मेकअप प्रोडक्ट खरीद लेते हैं जो उनके लिए एलर्जी का कारण बन सकता है जिसकी वजह से गालों पर खुजली शुरु हो सकती है। ऐसे में अगर आप किसी प्रकार के नए प्रॉडक्ट का इस्तेमाल कर रहे है तो आपको इसके लिए पैच टेस्ट करना जरूरी है। इस बात का विशेष ध्यान रखें कि गालों पर ज्यादा कैमिकल वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल ना करें।
4- क्या होती है पित्ती
गालों पर खुजली का कारण एक पित्ती की समस्या भी होता है जो एक प्रकार की त्वजा से जुड़ी समस्या है जिसमें एलर्जी होने पर त्वचा पर चकत्ते उभर आते हैं और बहुत तेज खुजली होनी शुरु हो जाती है. वैसे तो यह बीमारी कुछ दिन में अपने आप ठीक हो जाती है लेकिन ऐसी समस्या होने पर डॉक्टर को जरूर दिखाएं।
5-सोरायसिस बीमारी
चेहरे की समस्या से परेशान लोगों को कई बार गालों पर खुजली होने की समस्या को हम सामान्य समझकर छोड़ देते हैं लेकिन ये सोरायसिस जैसे स्किन इंफेक्शन के लक्षण हो सकते हैं. ऐसे में अगर लगातार गालों पर खुजली की समस्या के साथ लाल चकत्ते भी दिखाई दें तो डॉक्टर को तुरंत दिखाएं क्योंकि इस बीमारी को टालने से ये बढ़ भी सकती है.
चेहरे का ऐसे रखें ख्याल
1- स्किन को समस्या से बचाने के लिए हाइड्रेट रखें जिसके लिए भरपूर पानी का सेवन करें।
2- कोई भी नए प्रॉडक्ट को खरीदने और इस्तेमाल करने से पहले सावधानी बरतें।
3-मेकअप ब्रश को नियमित तौर पर साफ करें।
4 -गालों पर खुजली की समस्या ज्यादा बढ़ने पर डॉक्टर को अवश्य दिखाएं.
पढ़ें ये खबर भी- Eid-ul-Adha 2023: इस दिन मनाई जाएगी बकरीद, जब अल्लाह ने जिब्रील को भेजा, जानें ईद-उल-अजहा का महत्व
MP Tourism : बरसात के समय मध्यप्रदेश में यहां नहीं गए तो मिस कर देंगे शानदार नजारा