Advertisment

Barish Me Kide Bhagane Ke Upay: बरसात में घर से दूर रहेंगे कीड़े-मकौड़े, अपनाएं ये घरेलू उपाय, पढ़ें टिप्स

Barish Me Kide Bhagane Ke Upay Monsoon Tips 2025: मानसून में तरह-तरह के कीड़े घर में घुस आते हैं, जो न सिर्फ गंदगी करते हैं बल्की कई बीमारियों कारण बन जाते हैं। ऐसे में कुछ आसान टिप्स अपना कर आप इन कीड़ों को घर में घुसने से रोक सकते हैं। जानिए बरसात में घर को कीड़े-मकोड़ों से बचाने के उपाय।

author-image
Ashi sharma
Baarish Me Kide Kaise Bhagaye

Baarish Me Kide Kaise Bhagaye

Baarish Me Kide Kaise Bhagaye Monsoon Tips 2025: बारिश का मौसम ठंडी फुहारों और हरियाली के साथ-साछ कीड़े-मकोड़े भी लेकर आता है। मानसून में तरह-तरह के कीड़े घर में घुस आते हैं, जो न सिर्फ गंदगी करते हैं बल्की कई बीमारियों कारण बन जाते हैं।

Advertisment

शाम के समय कीड़ों की संख्या बड़ जाती है। ऐसे में कुछ आसान टिप्स अपना कर आप इन कीड़ों को घर में घुसने से रोक सकते हैं। जानिए बरसात में घर को कीड़े-मकोड़ों से बचाने के घरेलू उपाय।

नींबू और बेकिंग सोडा का घोल

बेकिंग सोडा और नींबू का घोल बनाकर एक स्प्रे बॉटल में भर लें। इस घोल को कीड़ों के ऊपर छिड़कने से वे भाग जाते हैं।

काली मिर्च का स्प्रे बनाएं

काली मिर्च को कूटकर पानी में मिलाएं और इस घोल को स्प्रे बोतल में भरकर कीड़ों पर छिड़कें। इससे भी कीड़े भागते हैं।

Advertisment

सफाई का रखें ध्यान

घर में जितनी ज्यादा सफाई होगी, कीड़े घर से उतना ही दूर रहेंगे। गंदगी कीड़ों को अट्रैक्ट करती है, इसलिए घर को हमेशा साफ-सुथरा रखें।

काली स्क्रीन का करें इस्तेमाल

खिड़कियों या दरवाजों पर काली रंग की स्क्रीन लगाने से लाइट बाहर नहीं दिखती, जिससे उड़ने वाले कीड़े घर की ओर अट्रैक्ट नहीं होते।

एसेंशियल ऑयल्स से करें बचाव

पेपरमिंट और लैवेंडर जैसे एसेंशियल ऑयल्स कीड़ों को भगाने में असरदार होते हैं। इन्हें घर के कोनों और कीड़ों के ठिकानों पर छिड़का जा सकता है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- Summer Cooling Hacks: कूलर से हो रही उमस दूर करने के 5 जबरदस्त उपाय, चिपचिपाहट से ऐसे मिलेगा छुटकारा

डस्टबिन साफ और बंद रखें

कचरे के डिब्बे को हमेशा साफ और बंद रखें और अगर उसमें कोई लीकेज हो तो तुरंत ठीक करें, क्योंकि बदबू से कीड़े खिंचते हैं।

नीम का तेल

नीम का तेल को स्प्रे बोतल में भरकर घर के कोनों और कीड़ों के आने-जाने के रास्तों पर छिड़कें। इससे कीड़े घर से कोसों दूर रहेंगे।

Advertisment

पौधों की नियमित सफाई करें

घर के पौधों में अक्सर कीड़े छिपे रहते हैं। उनकी पत्तियों की रेगुलर सफाई करें और पौधों को कीटमुक्त बनाए रखें।

दरवाजे-खिड़कियां बंद रखें

शाम होते ही घर की सभी खिड़कियां और दरवाजे बंद कर दें। अगर इनके किनारों में कोई दरार या खाली जगह है तो उसे सील करें, क्योंकि कीड़े इन्हीं रास्तों से घर में घुसते हैं।

लाइट बंद रखें

कीड़े अक्सर लाइट से अट्रैक्ट होते हैं। इसलिए जहां जरूरत न हो वहां की लाइट बंद रखें, खासकर खिड़कियों और छतों के पास की।

यह भी पढ़ें- Summer Water Tank Cooling Tips: गर्मी में खौल जाता है टंकी का पानी, इन आसान तरीकों से बना रहेगा ठंडा, अपनाएं ये उपाय

home remedies monsoon insects baarish me kide rainy season insects baarish me kide bhagane ke upay monsoon tips 2025 insect control in monsoon monsoon home cleaning mosquito remedies ghar me kide rainy season pest control azx monsoon bugs monsoon ke upay natural insect repellent
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें