/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/U3SdYd7H-nkjoj-1.webp)
Floor Cleaning Tips: बरसात का मौसम जहां एक ओर सुकून और हरियाली लाता है, वहीं दूसरी ओर घर की साफ-सफाई एक चुनौती बन जाती है। खासकर फर्श की चिपचिपाहट और दाग-धब्बों से निपटना मुश्किल हो जाता है। कई बार सुबह पोछा लगाने के कुछ ही देर बाद फर्श फिर से धुंधला और चिपचिपा दिखने लगता है, जिससे घर का वातावरण अस्वच्छ और असहज महसूस होने लगता है।
इसकी सबसे बड़ी वजह है वातावरण में बढ़ी नमी, जो गंदगी को फर्श से चिपका देती है। लेकिन अच्छी खबर यह है कि इस समस्या का समाधान बेहद आसान है। सफाई के दौरान सिर्फ बाल्टी में 2–4 घरेलू चीजें मिला दीजिए, और आपका फ्लोर पूरे दिन रहेगा शीशे जैसा चमकदार और फ्रेश।
बरसात में फर्श से चिपचिपाहट हटाने के 4 असरदार उपाय
1. सिरका (Vinegar)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/shutterstock_528721786.webp)
सिरका एक नैचुरल क्लीनर है जो चिपचिपाहट और दुर्गंध दोनों को दूर करता है।
कैसे इस्तेमाल करें:
2–3 चम्मच सफेद सिरका एक बाल्टी पानी में मिलाएं और इससे फर्श पर पोछा लगाएं। यह टाइल्स और मार्बल पर बहुत असरदार है।
2. बेकिंग सोडा (Baking Soda)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/bali_buda_blog_baking_soda_banner-1024x768-1.webp)
फर्श पर अगर चिकनापन, तेल या ग्रीस के दाग हों तो बेकिंग सोडा बेस्ट उपाय है।
कैसे इस्तेमाल करें:
1 चम्मच बेकिंग सोडा को पानी में मिलाकर पोछा लगाएं। यह फर्श को चमक भी देता है और गंध भी दूर करता है।
3. नमक (Salt)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/lc9b3jt8_salt_650x400_03_December_24.webp)
नमक एक प्राचीन प्राकृतिक क्लीनर है जो बैक्टीरिया और नमी से लड़ता है।
कैसे इस्तेमाल करें:
1–2 चम्मच नमक को पानी में घोलें और इससे फर्श साफ करें, खासतौर पर किचन और बाथरूम में।
4. नींबू का रस (Lemon Juice)
नींबू में मौजूद सिट्रिक एसिड गंदगी हटाने के साथ-साथ ताजगी भी लाता है।
कैसे इस्तेमाल करें
आधा नींबू निचोड़कर बाल्टी में डालें और इस घोल से फर्श को पोछें। इससे फर्श में चमक और पूरे घर में ताजगी आएगी।
सफाई का सही तरीका क्या है?
बाल्टी में उपरोक्त सामग्रियों में से कोई एक या दो मिलाएं
पोछे को उस पानी में भिगोकर अच्छे से निचोड़ लें
पूरे फर्श पर एक समान पोछा लगाएं
अधिक चिपचिपे हिस्सों पर प्रक्रिया दोहराएं
ये भी पढ़ें : Modi Cabinet Decisions: दो साल में 3.50 करोड़ लोगों को नौकरी देगी मोदी सरकार, 1.07 लाख करोड़ की नई ELI योजना मंजूर
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें