/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/MP-Monsoon-2024-1-1.webp)
हाइलाइट्स
चिलचिलाती धूप में मानसून की एंट्री
इन 27 जिलों में एंटर हुआ मानसून
रात तक कभी भी हो सकती है बारिश
MP Monsoon 2024: मध्यप्रदेश के भोपाल-इंदौर समेत 27 जिलों में मानसून की एंट्री हो चुकी है, लेकिन आप सोच रहे होंगे कि दोपहर की इस चिलचिलाती धूप में मानसून कैसे आ सकता है।
मौसम विभाग की मानें तो मानसून प्रदेश में एंटर हो चुका है। रात तक कभी भी तेज बारिश हो सकती है।
इन जिलों में एंटर हुआ मानसून
मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार 23 जून को दक्षिण-पश्चिम मानसून मध्य प्रदेश के भोपाल-इंदौर समेत 27 जिलों में एंट्री कर चुका है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/MP-Monsoon-2024-2-505x559.webp)
जिनमें अलीराजपुर, बड़वानी, धार, खरगोन, खण्डवा, बुरहानपुर, खण्डवा, इंदौर, उज्जैन, देवास, सीहोर, भोपाल, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, जबलपुर, सागर, दमोह, कटनी, उमरिया, शहडोल, सीधी और सिंगरौली जिला शामिल है।
बीते 3 दिनों से MP के कई हिस्सों में लगातार हो रही बारिश
पिछले 3 दिनों से प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार बारिश (MP Monsoon 2024) हो रही है। अब भोपाल-इंदौर समेत प्रदेश के 27 जिलों में मानसून एंट्री कर चुका है।
इन जिलों में रात तक कभी भी पानी बरस सकता है। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि इस साल जोरदार बारिश हो सकती है।
ये खबर भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड का पति के साथ फोटो देख किया कत्ल: लाश को 150 KM दूर ठिकाने लगाने पहुंचा युवक; ऐसे हुआ खुलासा
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें