Advertisment

Monsoon EV Care: बारिश में अपनी Electric Scooter और Bike का ऐसे रखें ध्यान, नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान

Monsoon Electric Bike and Scooter Care मानसून के मौसम में इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर की देखभाल बेहद जरूरी है। जानिए कैसे रखें अपनी EV का ध्यान, बैटरी, कूलेंट और ब्रेक सिस्टम की समय पर जांच क्यों है जरूरी।

author-image
Ashi sharma
Monsoon Electric Bike and Scooter Care

Monsoon Electric Bike and Scooter Care

Monsoon Electric Bike and Scooter Care: देश के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है और ऐसे मौसम में इलेक्ट्रिक वाहनों की देखभाल करना बेहद जरूरी हो जाता है। इलेक्ट्रिक बाइक या स्कूटर की सर्विसिंग न सिर्फ उसकी परफॉर्मेंस को बनाए रखती है, बल्कि उसे अचानक ब्रेकडाउन से भी बचाती है।

Advertisment

टाइट टू टाइम 

बारिश के मौसम में ई-बाइक या स्कूटर की समय-समय पर सर्विस करवाना बहुत जरूरी होता है। इससे गाड़ी के सभी पार्ट्स सही तरीके से काम करते हैं और किसी भी बड़ी परेशानी से बचा जा सकता है। अगर आपकी बाइक बारिश में भीग गई है तो बिना देर किए सर्विस सेंटर जरूर जाएं।

बैटरी की जांच कर

E-vehicles में बैटरी सबसे अहम हिस्सा होती है। बारिश के बाद बैटरी की हेल्थ चेक कराना जरूरी है ताकि उसकी क्षमता का सही अंदाजा लग सके। किसी लोकल मैकेनिक की बजाय अधिकृत सर्विस सेंटर पर ही जांच करवाएं।

यह भी पढ़ें- Summer Car Care Tips: गर्मी में उड़ जाता है कार का रंग, इन आसान तरीकों से करें अपनी कार का पेंट प्रोटेक्शन 

Advertisment

कूलेंट की मात्रा और ब्रेक सिस्टम की जांच

अगर आपके पास हाई-एंड इलेक्ट्रिक बाइक है तो उसमें कूलेंट सिस्टम जरूर होगा। यह बैटरी के तापमान को ठंडा रखने में मदद करता है। कूलेंट की मात्रा कम न हो इसका ध्यान रखें और जरूरत पड़ने पर टॉप-अप करवाएं। साथ ही, ब्रेक्स की कार्यक्षमता भी जांचना न भूलें।

इन गलतियों से बचें

  • अपनी ई-बाइक या स्कूटर को तेज धूप में पार्क न करें, इससे बैटरी की परफॉर्मेंस पर असर पड़ता है।

  • छायादार या गैराज में वाहन पार्क करें।

  • सनप्रूफ कवर का इस्तेमाल करें ताकि बाइक बारिश और धूप से सुरक्षित रहे।

यह भी पढ़ें- Second Hand Car Buying Tips: पुरानी कार खरीदने से पहले चेक कर लें ये 5 चीजें, नहीं तो हो सकता है नुकसान 

Advertisment
मानसून में इलेक्ट्रिक बाइक की देखभाल इलेक्ट्रिक स्कूटर सर्विस टिप्स EV care in rainy season battery check electric bike maintenance electric scooter care ईवी सर्विसिंग टिप्स मानसून में ई-बाइक electric vehicle tips in hindi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें