Advertisment

Monsoon: कई जिलों में भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी, आज 58.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

Monsoon: कई जिलों में भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी, आज 58.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

author-image
News Bansal
Monsoon: कई जिलों में भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी, आज 58.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

रायपुर: राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक 1 जून 2021 से अब तक राज्य में 58.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज 10 जून तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार दुर्ग जिलें में सर्वाधिक 140.4 मिमी और दंतेवाड़ा जिले में सबसे कम 13.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।

Advertisment

मॉनसून छत्तीसगढ़ पहुंच गया है, इस बार समय से 5 दिन पहले रायपुर मानसून पहुंचा है, मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर दी है, अगले 24 घण्टे के लिए चेतावनी जारी करते हुए प्रदेश के अधिकांश जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है, तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने की संभावना जतायी है।

राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सरगुजा में 27.9 मिमी, सूरजपुर में 56.6 मिमी, बलरामपुर में 22.1 मिमी, जशपुर में 37.1 मिमी, कोरिया में 45.7 मिमी, रायपुर में 124.2 मिमी, बलौदाबाजार में 66.5 मिमी, गरियाबंद में 101.9 मिमी, महासमुंद में 74.4 मिमी, धमतरी में 116.3 मिमी, बिलासपुर में 40.3 मिमी, मुंगेली में 32.1 मिमी, रायगढ़ में 30.7 मिमी, जांजगीर चांपा में 24.2 मिमी, कोरबा में 30.3 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 79.8 मिमी, कबीरधाम में 26.8 मिमी, राजनांदगांव में 46.4 मिमी, बालोद में 72.6 मिमी, बेमेतरा में 121.9 मिमी, बस्तर 58.8 मिमी, कोण्डागांव में 86.7 मिमी, कांकेर में 57.0 मिमी, नारायणपुर में 45.5 मिमी, सुकमा में 32.2 मिमी और बीजापुर में 26.9 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।

Weather Alert barish alert in cg barish alert in chattisgarh chattisgarh barish alert monsoon alert in mp monsoon in mp
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें