/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/eTkLH8AJ-bansal-news-1.webp)
Monsoon Fridge Care Tips
Monsoon Fridge Care Tips: बरसात के मौसम में नमी और तापमान में होने वाले बदलाव का सीधा असर हमारे खान-पान और लाइफस्टाइल पर पड़ता है। जिस तरह एयर कंडीशनर (Air Conditioner) का इस्तेमाल करते समय सावधानी बरतना ज़रूरी है, उसी तरह रेफ्रिजरेटर (refrigerator) का सही तरीके से इस्तेमाल करना भी ज़रूरी है।
अगर आप थोड़ी भी लापरवाही करते हैं, तो फ्रिज (refrigerator) खराब हो सकता है और उसमें रखा खाना जल्दी खराब हो सकता है। जानिए मानसून के टाइम रेफ्रिजरेटर का तापमान कितना होना चाहिए और इसका सही तरीके से इस्तेमाल कैसे करें।
बारिश में क्यों बदलना चाहिए फ्रिज का टेंपरेचर?
[caption id="attachment_842377" align="alignnone" width="970"]
Monsoon Fridge Care Tips[/caption]
गर्मी के बाद जब मानसून आता है, तो वातावरण में नमी बढ़ जाती है। ऐसे में फ्रिज के अंदर जमी हुई नमी की वजह से उसकी कूलिंग एफिशिएंसी प्रभावित हो सकती है।
आजकल के स्मार्ट फ्रिज में अलग-अलग मोड होते हैं, लेकिन पुराने फ्रिज में टेंपरेचर 1 से 5 नंबर तक सेट करना पड़ता है। कुछ फ्रिज में लो, मीडियम और हाई जैसे ऑप्शन भी मिलते हैं।
क्या होना चाहिए सही टेंपरेचर
[caption id="attachment_842374" align="alignnone" width="963"]
Monsoon Fridge Care Tips[/caption]
मानसून में फ्रिज का टेंपरेचर 1.7°C से 3.3°C के बीच रखना सबसे सही माना जाता है। इससे फ्रिज की एफिशिएंसी बनी रहती है और खाने का सामान भी ज्यादा समय तक सेफ रहती है। अगर आपके फ्रिज में फ्रिज और फ्रीजर के लिए अलग-अलग टेंपरेचर सेट करने का ऑप्शन है, तो फ्रीजर का तापमान -19°C और फ्रिज का तापमान 3°C होना चाहिए।
फ्रिज में लंबे समय तक खाना कैसे रहे ताजा?
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/5uptrBKW-64-300x189.webp)
अगर आप चाहते हैं कि सब्जियां और बाकी खाने का सामान लंबे समय तक फ्रेश और सिक्योर रहे, तो फ्रिज का टेंपरेचर सही रखना बेहद जरूरी है। फ्रिज को 3 या 4 नंबर पर सेट करें। अगर नंबरिंग सिस्टम नहीं है, तो उसे मीडियम मोड पर रखें। इससे न केवल खाना फ्रेश रहेगा, बल्कि फ्रिज भी लंबे समय तक सही तरीके से काम करेगा।
यह भी पढ़ें- Barish Mein Saanp Bhagane Ke Upay: बारिश में घर को सांपों से बचाने के लिए लगाएं ये पौधे, दूर भागेंगे सांप
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें