Advertisment

Monkeys Reached Classroom IN Dabra : स्कूल खुलने के बाद क्लास रूम में पहुंचे बंदर, ऑफिस में आने से डर रहे प्रिंसिपल और टीचर

ग्वालियर जिले के डबरा Monkeys reached classroom in dabra अनुभाग में बंदरों द्वारा स्कूल पर कब्जा करने का अनोखा मामला सामने आया है। यही नहीं बंदरों ने स्कूल के प्रिंसिपल की कुर्सी को ही अपना ठिकाना बना लिया और प्रिंसिपल बंदरों को दूर से ही भगाते रह गए।

author-image
Bansal News
Monkeys Reached Classroom IN Dabra : स्कूल खुलने के बाद क्लास रूम में पहुंचे बंदर, ऑफिस में आने से डर रहे प्रिंसिपल और टीचर

डबरा। ग्वालियर जिले के डबरा Monkeys reached classroom in dabra अनुभाग में बंदरों द्वारा स्कूल पर कब्जा करने का अनोखा मामला सामने आया है। यही नहीं बंदरों ने स्कूल के प्रिंसिपल की कुर्सी को ही अपना ठिकाना बना लिया और प्रिंसिपल बंदरों को दूर से ही भगाते रह गए।

Advertisment

बंदरों का आतंक
दरअसल ग्वालियर के डबरा स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में इन दिनों बंदरों का आतंक पसरा हुआ है, स्कूल में बंदरों का डर इस कदर है कि स्कूल के टीचर तो टीचर प्रिंसिपल भी अपने ऑफिस में आने से डर रहे हैं।

बच्चों को घायल तक कर चुके हैं
बंदरों की धमाचौकड़ी पूरे स्कूल में इस कदर चलती है कि बंदर की बच्चों को घायल तक कर चुके हैं, अब बंदर हनुमान जी के अवतार माने जाते हैं। इसलिए ग्रामवासी तो उन्हें भगाते नहीं उल्टे बंदर ही स्कूल में आने वाले बच्चों और टीचरों को घुड़की देते नजर आते हैं।

अफसरों को की गई शिकायत
ऐसा नहीं है कि वन विभाग के अधिकारियों को इसकी शिकायत नहीं की गई है। कई बार फॉरेस्ट के अफसरों को इस मामले से अवगत कराया गया, लेकिन उनकी नींद शायद कोई बड़ा हादसा होने के बाद ही खुलती है।

Advertisment

स्कूल पर कब्जा किया
फिलहाल बंदरों ने लगातार स्कूल पर कब्जा किया हुआ है और स्कूल में आने वाले बच्चों को बंदरों का लगातार खौफ बना हुआ है। लेकिन प्रशासन आंखें बंद किए और कान में रूई डाले चैन की नींद ले रहा है।

reached Gwalior Dabra class room in dabra Gwalior district Higher Secondary School Dabra Monkeys monkeys has spread monkeys mp news monkeys news Monkeys reached class room in dabra NEWS Monkeys reached classroom in dabra Monkeys reached classroom in dabra news principal school principal chair teacher office
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें