/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/NEETESH-PSD-Recovered-11.jpg)
MonkeyPox: वैसे तो लोगों को कई बीमारियां घेरी रहती है लेकिन एक मामला दुनिया से ऐसा भी सामने आया है जिसमें इटली के एक 36 साल के शख्स को कोरोना, मंकीपॉक्स और HIV जैसी बीमारियों ने एक साथ घेर लिया जिसके लक्षण मिलने पर डॉक्टर ने संज्ञान लेकर इलाज शुरू किया है जिसमें दो बीमारियों से निजात मिल गया है।
जानें क्या है पूरी खबर
यहां पर इटली के इस शख्स की कहानी बताते चलें तो, शख्स को तीनों ही बीमारियां साल की शुरुआत में स्पेन जाने के बाद हुईं, जहां उसने कई पुरुषों के साथ असुरक्षित संबंध बनाए थे। वहीं पर उस मरीज को बुखार, सिर दर्द, गले में खराश जैसे लक्षण आने के तीन दिन बाद 2 जुलाई को वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इसी दिन मरीज के बाएं हाथ, चेहरे, पैरों आदि पर छोटे और दर्दनाक दाने उभरने लगे। कुछ दिनों बाद वो दाने फफोले बन गए। इसकी जानकारी मिलने पर डॉक्टर ने निगरानी में लेकर इलाज शुरू किया है।
इलाज के साथ दो बीमारियां हुई खत्म
आपको बताते चलें कि, यहां पर चल रहे इलाज के बाद 11 जुलाई को मरीज के शरीर पर उभरे मंकीपॉक्स के दाने सूख गए और उसकी कोरोना रिपोर्ट भी नेगेटिव आई। उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया, लेकिन कुछ दिनों के लिए आइसोलेट रहने की सलाह दी गई। रिसर्चर्स ने बताया कि कोरोना और मंकीपॉक्स के लक्षण ओवरलैप हो सकते हैं। साथ ही मरीज मंकीपॉक्स होने के 20 दिन बाद भी पॉजिटिव आ सकता है, इसलिए इलाज खत्म होने पर सतर्कता बरतना जरूरी है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें