Advertisment

MonkeyPox: 36 साल का एक शख्स, बीमारी-कोरोना, मंकीपॉक्स और HIV को बनाया घर, दुनिया का पहला मामला ऐसा

इटली के एक 36 साल के शख्स को कोरोना, मंकीपॉक्स और HIV जैसी बीमारियों ने एक साथ घेर लिया।

author-image
Bansal News
MonkeyPox: 36 साल का एक शख्स, बीमारी-कोरोना, मंकीपॉक्स और HIV को बनाया घर, दुनिया का पहला मामला ऐसा

MonkeyPox:  वैसे तो लोगों को कई बीमारियां घेरी रहती है लेकिन एक मामला दुनिया से ऐसा भी सामने आया है जिसमें इटली के एक 36 साल के शख्स को कोरोना, मंकीपॉक्स और HIV जैसी बीमारियों ने एक साथ घेर लिया जिसके लक्षण मिलने पर डॉक्टर ने संज्ञान लेकर इलाज शुरू किया है जिसमें दो बीमारियों से निजात मिल गया है।

Advertisment

जानें क्या है पूरी खबर

यहां पर इटली के इस शख्स की कहानी बताते चलें तो, शख्स को तीनों ही बीमारियां साल की शुरुआत में स्पेन जाने के बाद हुईं, जहां उसने कई पुरुषों के साथ असुरक्षित संबंध बनाए थे। वहीं पर उस मरीज को बुखार, सिर दर्द, गले में खराश जैसे लक्षण आने के तीन दिन बाद 2 जुलाई को वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इसी दिन मरीज के बाएं हाथ, चेहरे, पैरों आदि पर छोटे और दर्दनाक दाने उभरने लगे। कुछ दिनों बाद वो दाने फफोले बन गए। इसकी जानकारी मिलने पर डॉक्टर ने निगरानी में लेकर इलाज शुरू किया है।

इलाज के साथ दो बीमारियां हुई खत्म

आपको बताते चलें कि, यहां पर चल रहे इलाज के बाद 11 जुलाई को मरीज के शरीर पर उभरे मंकीपॉक्स के दाने सूख गए और उसकी कोरोना रिपोर्ट भी नेगेटिव आई। उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया, लेकिन कुछ दिनों के लिए आइसोलेट रहने की सलाह दी गई। रिसर्चर्स ने बताया कि कोरोना और मंकीपॉक्स के लक्षण ओवरलैप हो सकते हैं। साथ ही मरीज मंकीपॉक्स होने के 20 दिन बाद भी पॉजिटिव आ सकता है, इसलिए इलाज खत्म होने पर सतर्कता बरतना जरूरी है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें