Advertisment

Social Media Trending: बंदर ने कुछ यूं बचाई मासूम बिल्ली की जान, देंखे वीडियो

कुएं में मासूम बिल्ली को फँसा देख बंदर तुरंत नीचे कूद जाता है. लेकिन बंदर को कई प्रयास के बाद भी सफलता हाथ नहीं लगती है.

author-image
Lokesh Rajput
Social Media Trending: बंदर ने कुछ यूं बचाई मासूम बिल्ली की जान, देंखे वीडियो

Social Media Trending: सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म्स पर वायरल (Viral) होने वाले कई वीडियो न सिर्फ़ खबरों की सुर्खियाँ बनते हैं, बल्कि समाज में जागरूकता फैलाने का काम भी करते हैं.

Advertisment

इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो काफी तेजी से ट्विटर पर वायरल हो रहा है. आपने पहले भी जानवरों को आपस में लड़ते, मस्ती करते या फिर साथ में घूमते हुए तो ज़रूर देखा होगा.

यह भी पढ़ें: UP NEWS: अब कोई माफिया किसी को धमकी नहीं दे सकता, अतीक की हत्या के बाद बोले सीएम योगी

पर इस बार मामला इससे थोड़ा अलग है, क्योंकि इंसानों को तो एक दूसरें की मदद करते अक्सर देखा गया है, लेकिन इस बार एक बंदर मासूम बिल्ली की जान बचाता हुआ दिखाई दे रहा है.

Advertisment

ट्विटर पर वायरल वीडियो को गौर से देखने पर साफ़ समझ में आ रहा है कि बिल्ली गहरे कुएं में फसी हुई हैं. तमाम मशक्कत के बाद भी वह बाहर नहीं निकल पा रहीं थी. तभी अचानक एक बंदर उसे बचाने के लिए कुएं के पास आता है.

https://twitter.com/cctvidiots/status/1647581740830199811?s=20

यह भी पढ़ें: FBI: अचानक दिल्ली पहुंचे FBI के असिंस्टेंट डायरेक्टर, जानिए किन मुद्दों पर होगी चर्चा

कुएं में मासूम बिल्ली को फँसा देख बंदर तुरंत नीचे कूद जाता है. फिर बड़ी ही चतुराई से बिल्ली को बाहर निकालने की कोशिश करता है. लेकिन बंदर को कई प्रयास के बाद भी सफलता हाथ नहीं लगती है. तभी एक महिला मदद के लिए आगे आती हैं. 

Advertisment

उसके बाद महिला कुएं के अंदर जाकर उस बिल्ली को सुरक्षित बाहर निकाल लेती हैं. फिलहाल, मानवता भरा ये वीडियो काफी चर्चाओं में हैं.

इसका अंदाजा इस बात से ही लगा सकते हैं कि ट्विटर पर अब तक इस वीडियो को यूजर्स करीब 8.6 million बार देख चुके हैं. साथ ही लाखों लाइक, हजारों रीट्वीट और कई कमेंट भी आये हैं. 

यह वीडियो cctv idiot नामक ट्विटर अकाउंट पर दो दिन पहले शेयर किया गया है.

Advertisment

#SocialMediaTrending #SocialMediaViral #ViralNews

ये भी पढ़ें:

Aarti Mittal Arrested: गिरफ्तार हुई कास्टिंग डायरेक्टर और एक्ट्रेस Aarti Mittal, जानिए वजह

Gold Silver Price Down: अक्षय तृतीया से पहले गिरे सोना-चांदी के दाम ! फटाफट कर लें शॉपिंग

viralnews socialmediaviral SocialMediaTrending
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें