Advertisment

MP Budget Satra 2021: कांग्रेस का आरोप कोरोना में इलाज के लिए पानी तरह बहाया पैसा, प्रदेश में खर्च हुए अब तक 724 करोड़ रुपए

MP Budget Satra 2021: कोरोना में इलाज के लिए पानी तरह बहाया पैसा, प्रदेश में खर्च हुए अब तक 724 करोड़ रुपए Money-shed-like-water-for-corona-treatment-Rs-724-crore-spent-so-far-in-the-state

author-image
Bansal News
MP Budget Satra 2021: कांग्रेस का आरोप  कोरोना में इलाज के लिए पानी तरह बहाया पैसा, प्रदेश में खर्च हुए अब तक 724 करोड़ रुपए

भोपाल। कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सरकार ने पूरे देश में पानी की तरह पैसा बहाया है। अकेले मप्र में ही अब तक कोरोना मरीजों के उपचार के लिए 724 करोड़ रुपए खर्च किए गए। इसमें 163 करोड़ रुपए तो निजी अस्पतालों को ही सरकार की तरफ से बांटा गया। सरकार द्वारा निजी अस्पतालों को 40, 440 रुपए प्रति मरीज भुगतान किया गया। वहीं सरकारी अस्पतालों के खर्च का कोई आंकड़ा उपलब्ध नहीं है। कांग्रेस विधायक हर्ष विजय गहलोत और मनोज चावला के सवालों के जवाब में सरकार द्वारा यह जानकारी दी है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने बजट सत्र के दौरान पूछे गए सवालों का जवाब दिया है।

Advertisment

दो लाख लोगों को लगाई वैक्सीन
एक सवाल के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री चौधरी ने बताया कि 31 जनवरी तक 2 लाख 98 हजार 572 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। वर्तमान में स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं सहित अन्य फ्रंट लाइन वर्कस को टीका दिया जा रहा है। बता दें कि विधानसभा में बजट सत्र जारी है। इसके प्रश्नकाल में यह सवाल सरकार से पूछे गए थे। जिसके जवाब स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी द्वारा दिए गए हैं। बता दें कि कोरोना महामारी के बाद सरकार ने सरकारी अस्पतालों के साथ निजी अस्पतालों को भी कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज की अनुमति दी थी। मरीजों के इलाज का भुगतान सरकार द्वारा किया गया है।

corona covid 19 Bansal Group Bansal News Bansal News MP CG CG Breaking News bansal bhopal news bansal mp news Bansal News Live Tv bansal mp today news bansal mp Bhopal breaking news Bansal News MP CG bhopal bhopal news budget satra corona mahamari vidhansabha satra corona expendeture corona kharcha kharcha in mp for corona question answer season
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें