Advertisment

Money Management: पहली सैलरी मिलने के बाद करें ये जरूरी काम, भविष्य में नहीं होगी पैसों को लेकर दिक्कत

Money Management: पहली सैलरी मिलने के साथ ही मनी मैनेजमेंट करना शुरू कर दें. इससे आपको भविष्य में पैसों को लेकर दिक्कत नहीं होगी.

author-image
Rohit Sahu
Money Management: पहली सैलरी मिलने के बाद करें ये जरूरी काम, भविष्य में नहीं होगी पैसों को लेकर दिक्कत

MONEY MANAGEMENT: पहली सैलरी आना जीवन की खुशियों में एक खूबसूरत एहसास होता है. इस खुशी के साथ ही पहली सैलीरी हमारे लिए कुछ जिम्मेदारियां भी लेकर आती है.आजकल के युवाओं में सैलरी मिलती ही पैसा खर्च करने की आदत उन्हें भविष्य में आर्थिक समस्या के बोझ में दबा देती है. ऐसे में अपनी कमाई का सही इस्तेमाल करना बेहद जरूरी है. पहली सैलरी मिलने के साथ युवाओं को ये जरूरी काम शुरू करना चाहिए.

Advertisment

इमरजेंसी फंड बनाएं

पहली सैलरी (First salary) के साथ इमरजेंसी फंड जरूर बनाएं. खासकर युवा लोगों के लिए जिनकी अभी पहली सैलरी आई है. इमरजेंसी फंड नौकरी जाने के बाद या किसी आपात स्थिति में इमरजेंसी फंड काम आता है. इमरजेंसी फंड में कम से कम छह महीने के इनकम के बराबर राशि सेव हो. इसके बाद अपनी सेविंग के हिसाब से आप फंड बढ़ा सकते हैं. इस बात का भी ध्यान रखें कि इमरजेंसी फंड का इस्तेमाल केवल इमरजेंसी सिचुएशन के लिए हो. 

जीवन बीमा और हेल्थ इंश्योरेंस

पहली सैलरी के साथ जीवन बीमा (Life Policy) और स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी (Health Policy) खरीदना बेहद अच्छा प्लान होता है. Life Insurance और Health Insurance हमेशा आपको सुरक्षा का एहसास कराते हैं. हेल्थ इंश्योरेंस आपको और आपके परिवार को स्वास्थ्य संबंधी आपात स्थितियों से होने वाली आर्थिक परेशानियों से बचाता है.हेल्थ इंश्योरेंस पर आपको टैक्स लाभ मिलता है. हेल्थ इंश्योरेंस आपको समय पर इलाज करवाने में मदद करता है. वहीं जीवन बीमा से आप अपने और अपने परिवार के लिए इमरजेंसी फंड सेव कर सकते हैं.

आईटीआर भरें (ITR  Filling)

इंकम टैक्स आपके सैलरी स्लैब पर निर्भर करता है. अगर आपकी सैलरी टैक्स स्लैब के अंदर आती है तो आप आइटीआर फाइल करें. आइटीआर फाइल करने से कई जरूरी चीजों में आपको मदद मिलेगी. इसके आलावा आप अपनी सैलरी से पैसे बचाकर अलग अलग जगह निवेश कर सकते हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Money Management: कंपनी नहीं काटती है आपका PF, करें ये काम EPFO इस तरह करेगा मदद

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें