Advertisment

MP News: भोपाल में सेंट्रल बैंक के असिस्टेंट मैनेजर पर मनी लॉन्ड्रिंग केस, लोन देने लेता था रिश्वत, ED ने पकड़ा

MP News: भोपाल में सेंट्रल बैंक के असिस्टेंट मैनेजर पर मनी लॉन्ड्रिंग केस, लोन देने लेता था रिश्वत, ED ने पकड़ा

author-image
BP Shrivastava
MP News

MP News: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI) की भोपाल स्थित अरेरा हिल्स ब्रांच के असिस्टेंट मैनेजर वसंत पावसे पर प्रिवेंशल एंड मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत कार्रवाई की है।

Advertisment

पद के दुरुपयोग का आरोप

जानकारी के मुताबिक बैंक के असिस्टेंट मैंनेजर ने पद का दुरुपयोग करते हुए 1 करोड़ 58 लाख रुपए अवैध रूप से कमाए हैं। ED के भोपाल जोनल ऑफिस ने प्रोसिक्यूशन कम्प्लेंट (PC) स्पेशल कोर्ट (PMLA) में 24 सितंबर को फाइल की थी। इसका स्पेशल कोर्ट (Special Court) ने संज्ञान ले लिया (MP News) है।

घूस लेकर जुटाए 1 करोड़ 58 लाख रुपए

ED की जांच में पता चला है कि वसंत पावसे ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, अरेरा हिल्स, भोपाल में असिस्टेंट मैनेजर के रूप में अपने पद का दुरुपयोग कर 1.58 करोड़ रुपए की संपत्ति गलत तरीके से अर्जित की है। जांच में खुलासा हुआ है कि यह भी पता चला है कि असिस्टेंट मैनेजर पावसे पार्टियों को लोन मंजूर करने के लिए नकद रिश्वत लेते (MP News) थे।

पावसे रिश्वत की रकम पत्नी और बेटे के खाते में भी जमा करता था

ईडी जांच में यह भी पता चला है कि पावसे ने आवेदन पत्रों और जमा पर्चिंयों के साथ चेक पर फर्जी हस्ताक्षर कर धोखाधड़ी की। उन्होंने अपने और पत्नी, बेटे के नाम पर 3 बैंक खाते खोल रखे हैं। जिनमें रिश्वत की रकम जमा करता था। बाद में इन खातों में जमा पैसों से वह प्रॉपर्टी, बीमा पॉलिसी, शेयर, म्यूचुअल फंड और ज्वेलरी खरीदता (MP News) था।

Advertisment

और भी अवैध संपत्ति मिलने की आशंका

जानकारी के मुताबिक ED को अब तक की पड़ताल में 1 करोड़ 58 लाख की अवैध इनकम की जानकारी मिली है। इस मामले की आगे भी जांच जारी रहेगी। ईडी को आशंका है कि और भी अवैध संपत्ति का खुलासा हो सकता (MP News) है।

ये भी पढ़ें: MP News: PMO का ACP बनकर इंदौर के म्यूजिक टीचर को ठगा, BMW बुलेट खरीदवाई, आरोपी ने कहा था- PM साहब से कहकर काम करा दूंगा

ये भी पढ़ें: Bhopal Power Cut: भोपाल के 25 इलाकों में कल बिजली गुल रहेगी, 5 घंटे तक की कटौती, जाने आपकी कॉलोनी तो नहीं है इनमें शामिल

Advertisment
bhopal news MP news Central Bank of India एमपी न्यूज ED ईडी भोपाल न्यूज़ money laundering case मनी लॉन्ड्रिंग केस सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया Central Bank Bhopal Central Bank Assistant Manager Vasant Pavse Illegal Assets Seized सेंट्रल बैंक भोपाल सेंट्रल बैंक के असिस्टेंट मैनेजर वसंत पावसे अवैध संपत्ति पकड़ाई
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें