Advertisment

Money Laundering Case: भारत से बाहर नहीं जा सकेंगी अभिनेत्री जैकलीन, ईडी ने लगाई रोक

Money Laundering Case: भारत से बाहर नहीं जा सकेंगी अभिनेत्री जैकलीन, ईडी ने लगाई रोक Money Laundering Case: Actress Jacqueline will not be able to go out of India, ED bans

author-image
Bansal News
Money Laundering Case: भारत से बाहर नहीं जा सकेंगी अभिनेत्री जैकलीन, ईडी ने लगाई रोक

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ED ने रविवार को अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज Jacqueline Fernandez को मुंबई हवाई अड्डे पर विदेश जाने वाली उड़ान पर सवार होने से रोक दिया। एजेंसी ने उन्हें कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर और अन्य के खिलाफ चल रही धन शोधन मामले Money Laundering Case की जांच में शामिल होने की संभावना के चलते हवाई अड्डे पर रोका। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पहले आव्रजन अधिकारियों ने ईडी द्वारा जारी लुक आउट सर्कुलर (एलओसी) के आधार पर 36 वर्षीय अभिनेत्री को हवाई अड्डे पर रोका।

Advertisment

अधिकारियों ने कहा कि इसके बाद एजेंसी के अधिकारी मुंबई हवाई अड्डे पर पहुंचे और उनको यात्रा की अनुमति नहीं दी और जैकलीन को देश में ही रहने के लिए कहा क्योंकि उन्हें जांच में शामिल होना पड़ सकता है। बताया जा रहा है कि जैकलीन या तो दुबई या मस्कट जा रही थीं और उन्हें रोके जाने के बाद शाम करीब छह बजे वह हवाई अड्डे से चली गईं।

गौरतलब है कि ईडी ने चंद्रशेखर और उसकी अभिनेत्री पत्नी लीना मारिया पॉल के खिलाफ 200 करोड़ रुपये से अधिक के धन शोधन मामले की जांच के सिलसिले में जैकलीन से पहले भी पूछताछ की थी। एजेंसी ने शनिवार को इस मामले में विशेष धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) अदालत के समक्ष आरोप पत्र दाखिल किया और इसमें चंद्रशेखर, उसकी पत्नी और छह अन्य को नामजद किया।

आरोप पत्र में दावा किया गया था कि चंद्रशेखर ने अभिनेत्री को कई महंगे उपहार दिए थे। चंद्रशेखर पर फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रवर्तक शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह जैसे कुछ रसूखदार लोगों से भी धोखाधड़ी करने के आरोप हैं।

Advertisment
News hindi news हिंदी न्यूज़ news in hindi Bollywood news Entertainment News entertainment news in hindi समाचार bollywood news in hindi मनोरंजन बॉलीवुड Bollywood Hindi News ED बॉलीवुड न्यूज money laundering Mumbai airport money laundering case bollywood actress nora fatehi बॉलीवुड खबर बॉलीवुड न्यूज हिंदी बॉलीवुड समाचार jacqueline fernandez जैकलीन फर्नांडिस जैकलीन फर्नांडीज ed summons jacqueline fernandez Jacqueline ED Jacqueline Fernandez ED jacqueline fernandez ed summon jacqueline fernandez in money laundering case Jacqueline Fernandez money Laundering jacqueline fernandez money laundering case jacqueline fernandez news Jacqueline Fernandez news in hindi jacqueline in money laundering case jacqueline money laundering case Jacqueline news lookout notice money extortion money laundering case on jacqueline nora fatehi money laundering case sukesh मनी लॉन्ड्रिंग केस
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें