Advertisment

Money Laundering Case: 200 Crore के वसूली मामले में ED दफ़्तर में पेश हुईं अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज

Money Laundering Case: 200 Crore के वसूली मामले में ED दफ़्तर में पेश हुईं अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज Money Laundering Case: Actress Jacqueline Fernandez appears in ED office in extortion case of 200 Crore

author-image
Bansal News
Money Laundering Case: 200 Crore के वसूली मामले में ED दफ़्तर में पेश हुईं अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज

Money Laundering Case। अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडिस Jacqueline Fernandez  धन शोधन Money Laundering Case के एक मामले में पूछताछ के लिए बुधवार को एक बार फिर यहां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ED के समक्ष पेश हुई। ईडी जैकलिन से कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर और अन्य के खिलाफ जारी धन शोधन मामले की जांच के सिलसिले में पूछताछ करेगी।

Advertisment

एजेंसी पहले भी इस मामले के संबंध में दो बार जैकलीन से पूछताछ कर चुकी है। उन्हें और चंद्रशेखर को आमने-सामने बैठाकर भी पूछताछ की गई है। गौरतलब है कि चंद्रशेखर और अभिनेत्री पत्नी लीना मारिया पॉल के खिलाफ 200 करोड़ रुपये से अधिक के धन शोधन का मामला दर्ज है। आरोप पत्र में दावा किया गया था कि चंद्रशेखर ने जैकलिन को कई महंगे उपहार दिए थे।

चंद्रशेखर पर फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रवर्तक शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह समेत कुछ लोगों से भी धोखाधड़ी करने के आरोप हैं।जैकलिन के प्रवक्ता ने पहले कहा था कि अभिनेत्री बतौर एक गवाह एजेंसी के समक्ष बयान दर्ज करा रही हैं।

Advertisment

ED money laundering case jacqueline fernandez Sukesh Chandrasekhar extortion case of 200 Crore Jacqueline Fernandez Net Worth
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें