Advertisment

POST OFFICE SCHEMES: पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में डबल होता है पैसा, जानिए पूरी बात

किसान विकास पत्र की मैच्योरिटी पीरियड 124 महीने की हैं। अगर कोई इस स्कीम को खरीदने के एक साल के भीतर इसे वापस

author-image
Bansal News
POST OFFICE SCHEMES: पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में डबल होता है पैसा, जानिए पूरी बात

POST OFFICE SCHEMES: किसान विकास पत्र की मैच्योरिटी पीरियड 124 महीने की हैं। अगर कोई इस स्कीम को खरीदने के एक साल के भीतर इसे वापस कर लेता है तो उसे ब्याज मिलेगा ही मिलेगा। आपको बता दे की पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम इनकम टैक्स एक्ट के तहत नही आती हैं।

Advertisment

पोस्ट ऑफिस अपने ग्राहकों केलिए कई नई स्कीम्स लाता है और लोग भी इससे काफी कमाई निवेश कर लेते हैं।लोग इन स्कीम्स को पसंद करते है क्यों की इसमें बढ़िया रिटर्न्स तो मिलते ही है पर पैसों की सुरक्षा भी रहती हैं।ऐसे ही पोस्ट ऑफिस का एक ऐसा रिटर्न है जिसमे लोगो को तगड़ा रिटर्न मिलता हैं। उस स्कीम का नाम है किसान विकास पत्र(KISHAN VIKASH PATRA)। इसमें लोग निवेश करते है ताकि अपने पैसे डबल कर पाए।

पोस्ट ऑफिस इस स्कीम पर 6.9 परसेंट ब्याज देता हैं। 18 वर्ष या उससे ज्यादा के लोग इस स्कीम केलिए एप्पल कर सकते हैं। किसान विकास पत्र में मिनिमम निवेश की राशि 1000 रुपये है। मैक्सिमम निवेश की कोई लिमिट नहीं तय की गई है। पोस्ट ऑफिस के अनुसार, किसान विकास पत्र में आपकी निवेश राशि 124 महीने यानी 10 साल 4 महीने में डबल हो जाती है। किसान पत्र में 10 साल के नाबालिक की ओर से अकाउंट खुलवाया जा सकता हैं। इस स्कीम में हम ज्वाइंट अकाउंट भी खुलवा सकते हैं। यह अकाउंट 18 साल से अधिक के तीन लोग एक साथ खुलवा सकते हैं। देश भर के लोग इस स्कीम का लाभ उठा रहे हैं।

रिटर्न पर देना होता है टैक्स 

इनकम तक की यह स्कीम इनकम टैक्स एक्ट 80 c की तहत नही आती है तो आपको इसपर टैक्स भरना हो होगा। हालाकि इस स्कीम में TDS की कटौती नही की जाती।

Advertisment

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें