Monalisa की एक्टिंग क्लास शुरू, खुद पढ़ना- लिखना सिखा रहे डायरेक्टर, देखें Video
महाकुंभ 2025 में रुद्राक्ष बेचने वाली वायरल मोनालिसा जल्द ही फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ में नजर आने वाली हैं। मोनलिसा की एक्टिंग क्लास भी शुरू हो गई है। फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्र खुद मोनालिसा को स्लेट पर का ख ग घ पढ़ा रहे हैं। इसका वीडियो भी सामने आया है।