Advertisment

अब फिल्मों में नजर आएंगी महाकुंभ की वायरल गर्ल: 'द डायरी ऑफ मणिपुर' में अहम किरदार निभाएंगी मोनालिसा

Monalisa Signed Film: प्रयागराज महाकुंभ में अपनी खूबसूरत आंखों से वायरल हुई मोनालिसा अब बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। वे फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' में एक आर्मी अधिकारी की बेटी की भूमिका निभाएंगी।

author-image
Bansal news
अब फिल्मों में नजर आएंगी महाकुंभ की वायरल गर्ल: 'द डायरी ऑफ मणिपुर' में अहम किरदार निभाएंगी मोनालिसा

बड़वाह से सुनील जायसवाल की रिपोर्ट

Monalisa Signed Film: प्रयागराज महाकुम्भ में अपनी सुन्दर आँखों के कारण वायरल हुईं मोनालिसा इन दिनों हर जगह सुर्खियां बटोर रही है फिर सोशल मीडिया हो या फिर रियल लाइफ हर कोई उनकी ही बात कर रहा है। अब जो खबर सामने आ रही उसे सुनकर मोनालिसा और उनके फैंस खुश हो जाएंगे। जल्द ही मोस्ट वायरल गर्ल और सोशल मीडिया सेंसेशन मोनालिसा बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं।

Advertisment

autoplay="No"]">http://

द डायरी ऑफ मणिपुर फिल्म में निभाएंगी मुख्य किरदार

फिल्म निर्देशक सनोज मिश्रा ने मोनालिसा को अपनी अपकमिंग फिल्म द डायरी ऑफ़ मणिपुर के लिए मैन लीड के लिए साइन किया है जिसके लिए डायरेक्टर खुद मोनालिसा के घर गए और मोनालिसा से कॉन्ट्रैक्ट साइन करवाया।

सैनिक की बेटी के रोल में होगी मोना

मोनालिसा इस फिल्म में वह एक आर्मी अधिकारी की बेटी का किरदार निभाएंगीं,जो अपने पिता के लिए संघर्ष करती है।इसके लिए मोनिका कॉन्ट्रैक्ट भी साइन कर चुकी है।निर्देशक सनोज मिश्रा, ने बताया कि फिल्म की शूटिंग फरवरी से शुरू होगी। शूटिंग मार्च-अप्रैल में होगी और फिल्म अक्टूबर तक पूरी होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें; स्टार किड्स को मिलती है प्रिवलेज BMW से करते है स्ट्रगल इंटरव्यू में बोले शाहिद कपूर

Advertisment

मणिपुर हिंसा पर आधारित होगी फिल्म

आपको बता दें कि इस फिल्म का ऐलान 5 दिसंबर को ही कर दिया गया था। मुख्य किरदार में अमित राव होंगे जो खुद पहली बार इंडस्ट्री में एंट्री करने जा रहे हैं इसके साथ ही मोनालिसा भी लीड रोल प्ले करेंगीं । फिल्म की कहानी मणिपुर हिंसा पर आधारित होगी जिसमे मोना एक सैनिक के बेटी के रोल में होगी।

इस फिल्म का फर्स्ट लुक भी जारी कर दिया गया है जिसमे चारो और आग ही आग दिख रही है।
निर्देशक सनोज मिश्रा अक्सर ज्वलनशील मुद्दों पर फिल्म बनाते है जिसके कारण उन्हें जान से मरने की भी धमकी भी मिली भी थी उनकी फिल्म द डायरी ऑफ़ बेस्ट बंगाल काफी विवादों में भी रही थी।

ये भी पढ़ें: दिल्ली फाइल्स का टीज़र हुआ आउट मिथुन चक्रवर्ती करेंगें एक और नरसंहार बयां, जानिए कब होगी रिलीज़
publive-image
एक बार फिर मोस्ट कंट्रोवर्सिअल फिल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री दर्शको के बीच एक और विवादित फिल्म लेकर आ रहें है जिसका नाम है दिल्ली फाइल्स द बंगाल चैप्टर जिसमे मिथुन चक्रवर्ती बंगाल में हुए नरसंहार की कहानी बयां करते नज़र आएंगे साथ ही मुख्य किरदार में अनुपम खैर और दर्शन कुमार होंगें।पूरी खबर पढ़ें...

Advertisment
#bollywoodnews Mahakumbh Monalisa BollywoodDebut TheDiaryOfManipur ManipurViolence SanojMishra ViralGirl
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें