हाइलाइट्स
- प्रयागराज वायरल गर्ल मोनालिसा का नया वीडियो वायरल
- नए वीडियो में डांस करती नजर आ रही मोनालिसा
- मोनालिसा का वीडियो खूब लाइक हो रहा है, ट्रोल भी हो रहीं
Monalisa News Viral Video: सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई मध्य प्रदेश के खरगोन की मोनालिसा ने होली के मौके पर अपने फैन्स को खास तोहफा दिया है। उन्होंने अपने फॉलोवर्स के लिए होली का गिफ्ट देते हुए एक खास वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में जैसे ही गाना बजने लगता है मोनालिसा नजर आती हैं। फिर जोगी जी जोगी जी… गाने पर उन्होंने अपने फुल एक्सप्रेशन के साथ डांस किया। महेश्वर की वायरल गर्ल मोनालिसा एक बार फिर अपने एक वीडियो को लेकर सुर्खियों में हैं।
होली के रंग में रंगी मोनालिसा
मोनालिसा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी रहती हैं। होली के मौके पर कुछ ना डालें भला ऐसा नहीं हो सकता है। मोनालिसा ने 13 मार्च के दिन अपने फॉलोअर्स को होली की बधाई देते हुए इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर किया था। होली के रंग में रंगी मोनालिसा वीडियो में 43 साल पुरानी फिल्म ‘नदिया के पार’ के गाने ‘जोगी जी वाह जोगी जी…’ पर डांस करती नजर आ रही हैं। इस दौरान उनके दोनों गालों पर गुलाबी गुलाल भी लगा हुआ है।
मोनालिसा के वायरल वीडियो को @mona_lisa_0007 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। मोनालिसा का कोई भी वीडियो हो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो ही जाता है। अब जब मोनालिसा ने अपने फैन्स को होली विश किया तो फैन्स भी होली की बधाई देने में पीछे कैसे रहें। लोगों को मोनालिसा का डांस और उनके फेशियल एक्सप्रेशन्स काफी पसंद आ रहे हैं। कुछ लोग उनके लिए तरीफों के पुल बांध रहे हैं तो वहीं कुछ लोग उन्हें ट्रोल करने से भी चूक रहे हैं।
महेश्वर की मोनालिसा का यह रील ऐसे मौक पर आया है, जब मालवा में रंग पंचमी का खुमार चढ़ रहा है। खरगोन, इंदौर सहित पूरे मालवा अंचल में रंग पंचमी पर खूब रंग बरसता है और लोग भी इन रंगों में सराबोर होत हैं। होली के रंगों के त्योहार को लेकर जोगी जी वाह जोगी जी गाने पर अपनी एक्टिंग से मोनालिसा अपना खूब रंग बिखेर रही हैं।
मोनालिसा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
वायरल गर्ल मोनालिसा इन दिनों फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा की फिल्म द डायरी ऑफ मणीपुर’ साइन करके एक्टिंग की ट्रेनिंग ले रही हैं। खास बात यह है कि बॉलीबुड की चर्चित फिल्म ‘नदिया के पार’ की शूटिंग 1982 में महेश्वर और उसके आस-पास ग्रामीण अंचल में ही हुई थी। इन दिनों मोनालिसा के फोटो, वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। रंग पंचमी के पहले मोनालिसा का प्रेमरोग लग गया है…जोगी वाह जोगी जी इसकी दवा हो तो बताओ… वायरल वीडियो काफी सुर्खियो में है।
महाकुंभ में सबसे पहले मोनालिसा का वीडियो हुआ था वायरल
खरगोन के महेश्वर की माला बेचने वाली मोनालिसा का प्रयागराज महाकुंभ में नीली आंखों का वीडियो वायरल होने के बाद से वो पूरे देश में सुर्खियों में आ गई थीं। मोनालिसा ने एकाएक फिल्मी दुनिया में कदम रख दिया है। सोशल मीडिया पर एक-एक वीडियो ही फिल्म आने से पहले साधारण सी लड़की को नई ऊंचाई दे रहा है। कभी दर-दर की ठोकर खाकर महेश्वर के नर्मदा घाट पर माला बेचने वाली गरीब वायरल गर्ल आज फिल्म शूटिंग की ट्रेनिंग के दौरान ही फिल्म आने से पहले सुपर स्टार बन गई है। अब मोनालिसा के फैंस को उनकी फिल्म का भी बेसब्री से इंतजार है।
टूरिस्ट के बीच फंसी टाइगर फैमिली: पर्यटकों ने खूब खींचे फोटो, वीडियो वायरल, जानें फिर क्या हुआ
Panna Tiger Reserve: मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में उस वक्त पर्यटकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, जब बाघिन अपने शावकों के साथ दिखाई दे गई। थोड़ी ही देर में टूरिस्ट गाड़ियों की दोनों ओर कतारें लग गईं। इस दौरान टूरिस्ट्स में टाइगर फैमिली को अपने कैमरे में कैद करने की होड़ लग गई। खुद को घिरा देखकर बाघिन असहज हुई और टूरिस्ट्स की जिप्सी के पास तक आ गई। लोग चिल्लाने लगे… यह समझ नहीं आ रहा था, लोग इस दृश्य को देखकर शोर कर रहे थे या बाघिन के डर से चिल्ला रहे थे। अब इसका वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, पन्ना टाइगर रिजर्व मैनेजमेंट ने पूरी घटना को गंभीरता से लिया है। गाइड्स और जिप्सी के ड्राइवर्स को चेतावनी के साथ समझाइश दी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…