/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Monalisa-Mahakumbh-Viral-Girl-Maheshwar-mp.webp)
Monalisa: देश-दुनिया को महाकुंभ के दौरान अपनी कजरारी आंखों और सादगी भरे जीवन से दीवाना बनाने वाली मोनालिसा अब अपने घर खरगोन के महेश्वर लौट आई हैं। मोनालिसा प्रयागराज में माला बेचते हुए वायरल हुई थीं।
मोनालिसा की तबीयत खराब
मोनालिसा की तबीयत खराब है। वे सर्दी-जुकाम और बुखार से परेशान हैं। मोनालिसा देर रात महेश्वर पहुंची थीं। अब वे महाकुंभ की परेशानियों से दूर अपने घर पर चैन की सांस ले रही हैं।
[caption id="attachment_746702" align="alignnone" width="693"]
घर का काम करती हुईं मोनालिसा[/caption]
https://twitter.com/MonalisaIndb/status/1883841028056396003
महाकुंभ में लोगों से परेशान हो गईं थीं मोनालिसा
मोनालिसा ने बताया कि हम लोगों को प्रयागराज कुंभ में काफी परेशानियां हो रही थीं। सोशल मीडिया और मीडिया वाले लोग काम नहीं करने दे रहे थे। इस वजह से हम लोगों ने 35 हजार रुपए उधार लिए और हमारे नगर महेश्वर आ गए हैं।
[caption id="attachment_746703" align="alignnone" width="689"]
पिता के साथ मोनालिसा[/caption]
मोनालिसा को नहीं मिला किसी फिल्म का ऑफर
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि मोनालिसा को फिल्म का ऑफर मिला है। खुद मोनालिसा ने इस दावे की हकीकत बताई है। मोनालिसा ने कहा कि अब तक फिल्मों को लेकर कोई उनसे नहीं मिला है और ना ही इस पर कोई चर्चा हो रही है। मोनालिसा फिल्मी दुनिया में जाने के लिए तैयार हैं, अगर उन्हें कहीं से अच्छा ऑफर मिलता है।
मोनालिसा ने बताया कि पिताजी के पास किसी का फोन आया था कि आपकी बेटी को हम फिल्म में लेंगे, लेकिन अभी तक किसी ने कोई संपर्क नहीं किया है।
'माला नहीं बेच पा रही थी, इसलिए घर आ गई'
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Mahakumbh-Viral-Girl-Monalisa.webp)
मोनालिसा ने कहा कि मुझे महाकुंभ में अच्छा लग रहा था, पर मीडिया वालों के कारण मैं वहां माला नहीं बेच पा रही थी। लोग मुझे घेर लेते थे। इस वजह से मैं अपने घर आ गई हूं। मीडिया वालो और बहुत सारे लोगों से मैं परेशान हो गई थी। मेरी तबीयत भी खराब हो गई थी।
तो फिर से कुंभ जाएंगी मोनालिसा !
फिलहाल तो वायरल गर्ल मोनालिसा अपने परिवार के साथ वक्त बिता रही हैं। उनका कहना है कि कुंभ में लोगों का बहुत प्यार मिला। उन्हें वहां अच्छा भी लग रहा था। मम्मी-पापा परमिशन देंगे तो वे फिर से कुंभ जाएंगी।
ये खबर भी पढ़ें:मध्यप्रदेश में 42 आईएएस अफसरों के ट्रांसफर, कई जिलों के कलेक्टर बदले, देखें पूरी लिस्ट
महाकुंभ में वायरल हुईं थीं खूबसूरत आंखों वाली मोनालिसा
https://twitter.com/MonalisaIndb/status/1880543994058527149
मोनालिसा और उनका परिवार प्रयागराज महाकुंभ में माला बेचने के लिए गया था। वहां पर अपनी खूबसूरत आंखों और सादगी की वजह से मोनालिसा सोशल मीडिया पर छा गईं। उनके वीडियो तेजी से वायरल हुए और वे फेमस हो गईं।
MP SAS Transfer: राज्य प्रशासनिक सेवा के 12 अधिकारियों के ट्रांसफर, भोपाल समेत 11 जिला पंचायतों के CEO बदले, देखें लिस्ट
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-SAS-Transfer-List-Jila-Panchayat-CEO-Bhopal-change.webp)
MP SAS Transfer: मध्यप्रदेश में राज्य प्रशासनिक सेवा के 12 अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं। भोपाल समेत 11 जिला पंचायतों के CEO बदल दिए गए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें