Advertisment

Mole Palm Astrology: भाग्यशाली लोगों के हाथों में यहां होता है तिल, ऐशोआराम से कटती ​है लाइफ

Mole Palm Astrology: भाग्यशाली लोगों के हाथों में यहां होता है तिल, ऐशोआराम से कटती ​है लाइफ, आप भी चेक करें

author-image
Preeti Dwivedi
Moles on body: शरीर का तिल, खोलेगा दिल के राज, महिलाओं और पुरुषों में ये अंग होता है शुभ

Mole Palm Astrology in Hindi: हर कोई जानना चाहता है कि उसका भविष्य कैसा रहने वाला है, इसके पता करने के लिए ज्योतिष में कुंडली देखने के अलावा कई और तरीके हैं। इन्हीं में से एक है हस्त रेखा शास्त्र। जी हां हस्त रेखा शास्त्र में मोल यानि तिल के माध्यम से भी व्यक्ति के व्यक्तित्व और भविष्य के बारे में पता लगाया जा सकता है। तो चलिए आज हम बात करेंगे ऐसे तिल के बारे में जिसे लेकर कहा जाता है कि ये इस स्थान पर होने पर लोगों को जीवन में अपार सफलता मिलती है।

Advertisment

मध्यमा अंगुली पर तिल के संकेत

हस्त रेखा शास्त्र के अनुसार जिन लोगों की मध्यमा यानि बीच की अंगुली पर तिल होता है वे लोग तेज-तर्राट होते हैं। इतना ही नहीं इन लोगों को महंगी चीजों का भी शौक होता है। यहीं कारण है कि इनकी जिंदगी ऐश और आराम से गुजरती है।

कनिष्ठा अंगुली पर तिल के संकेत

जिन जातकों की कनिष्ठा अंगुली पर तिल होता है, ऐसे लोग समाज में बहुत मान—सम्मान कमाते हैं। इसी के साथ इन्हें धन—दौलत भी बहुत मिलती है। इनका व्यक्तित्व भी काफी शानदार होता है।

अंगूठे पर तिल के संकेत

हस्त रेखा शास्त्र के अनुसार अंगूठे पर तिल का होना शुभ संकेत देता है और जिन लोगों के अंगूठे पर तिल होता है वो लोग बहुत ही भाग्यशाली होते हैं। ये लोग कला और साहित्य प्रेमी होते हैं। अगर ये व्यापारी हैं तो इन्हें उसमें सफलता भी मिलती है।

Advertisment

तर्जनी अंगुली पर तिल के संकेत

जिन लोगों की तर्जनी अंगुली पर तिल होता है, वे बेहद भाग्यशाली होते हैं। इन पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा बनी रहती है। ये लोग धनवान होने के साथ ही सभी सुख-सुविदधाओं से परिपूर्ण रहते हैं। ऐसे जातक काफी मेहनती भी होते हैं।

गुरु पर्वत पर तिल के संकेत

अगर इन अंगुलियों के अलावा आपके हथेली में गुरु पर्वत पर तिल रहे तो ऐसे में भी व्यक्ति को जीवन में भरपूर धन-दौलत मिलने के आसार होते हैं। वह जीवन में सारे सुख भोगता है।

शनि पर्वत पर तिल के संकेत

यदि आपके हाथ में मौजूद शनि पर्वत बहुत अच्छी तरह विकसित है। साथ ही यदि उस पर तिल है तो इस कंडीशन में व्यक्ति अपनी मेहनत और बुद्धिमानी से अचूक धन-संपत्ति कमाता है। साथ ही समाज में बड़ी प्रतिष्ठा भी पाता है।

Advertisment

Mole In Palm Astrology, Lucky moles , moles on hands, lucky mole in body, Mole In Palm Astrology in hindi ,Palm Astrology hindi, mole astrology in hindi, Hast Rekha Shastra, Mole, Mole On Hands,Mole Prediction

Hast Rekha Shastra mole astrology in hindi lucky mole in body Lucky moles Mole Mole In Palm Astrology Mole In Palm Astrology in hindi Mole On Hands Mole Prediction moles on hands Palm Astrology hindi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें