Lucky Mole: हर कोई चाहत है कि उसका लव पार्टनर उसके प्रति वफादार रहे। तो वहीं वह सभी की इच्छा होती है कि उनकी जिंदगी हंसी-खुशी के साथ बीते। तो चलिए आज तिल ज्योतिष यानि मोल एस्ट्रोलॉजी से हम जानने की कोशिश करते हैं कि चेहरे के किस हिस्से पर तिल होने से लोगों को लव पार्टनर हर हाल में साथ निभाते हैं। साथ ही जानेंगे कि शुभ तिल कौन से होते हैं।
शुभ तिल कौन से होते हैं (Which mole is Lucky)
शरीर का काला तिल, दिल और धन संबंधी सभी विशेषताओं को भी दर्शाता है। ज्योतिषों के अनुसार पुरुष के शरीर पर दाहिनी ओर तिल होना शुभ माना गया है जबकि महिलाओं के बायीं तरफ वाले तिल शुभ एवं लाभकारी माना जाता हैं।
जी हां शरीर के तिल आपके कैरियर को बताता है। इन तिल के माध्यम से हम जान सकते हैं कि हमारी प्रोफेशनल लाइफ कैसी रहने वाली है, हम किस कार्यक्षेत्र में सफल होंगे और किस तरह की बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है?
दाईं आख के नीचे तिल कैसा होता है
अगर किसी व्यक्ति के दाईं आंख के निचले हिस्से पर तिल होता है। तो ऐसे लोग लव लाइफ के बारे में बेहद लकी माने जाते हैं। ये लोग बड़े ही रोमांटिक होते हैं। साथ ही साथ ऐसे लोग के लाइफ पार्टनर हर हालत में साथ निभाते हैं। इतना ही नहीं उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते हैं। ऐसे लोगों का भाग्य भी जमकर साथ देता है।
दोनों माथे के बीच तिल होने से क्या होता है
तिल शास्त्र के अनुसार जिन लोगों के दोनों माथे के बीच में तिल होता है ऐसे लोग बेहद भाग्यशाली होते हैं। इनकी आर्थिक स्थिति तो काफी मजबूत तो होती है।
ऐसे तिल वाले बेहद कम उम्र में हो जाते हैं धनवान, चेक करें अपना तिल
तिल लोगों के दिल के राज तो खोलता ही है साथ ही ये आपके भविष्य को लेकर भी कुछ आंकलन कर सकता है। तिल शास्त्र के अनुसार यदि आज हम जानने की कोशिश करेंगे कि शरीर के किस हिस्से का तिल शुभ होता है। जिसके होने से लोग कम उम्र में भी धनवान बन जाते हैं।
दाएं कान पर तिल
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार जिन लोगों के दाएं कान पर तिल होता है। वे पैसों के मामले में बेहद लकी होते हैं। ऐसे लोग कम उम्र में ही धनवान बन जाते हैं। इतना ही नहीं ये लोग समाज में अपनी अलग पहचान बना लेते हैं। इसके साथ ही ये कम उम्र में ही सेट हो जाते हैं।
होंठ का तिल दिलाता है तरक्की
जिन लोगों के ऊपर के होठ पर तिल होता है। उनका कम्युनिकेशन स्किल अच्छा होता है। ऐसे लोग यदि नौकरीपेशा होते हैं, तो अधिकारी हमेशा खुश रहते हैं। जबकि नीचे के होठा का तिल कार्यक्षेत्र में तरक्की के संकेत देता है। ऐसे लोग अच्छे काम के कारण काफी ख्याति प्राप्त करते हैं।
आंख का तिल दिखाता है लक्ष्य
व्यक्ति की दाईं आंख की पलकों का तिल बुद्धिमता का प्रतीक होता है। ऐसे लोग नौकरी या व्यापार में दिल की जगह दिमाग से ज्यादा काम लेते हैं। ऐसे लोगों के कार्य का लक्ष्य निर्धारित होता है। ऐसे लोगा कठोर परिश्रम के साथ-साथ स्मार्ट वर्क भी करने में भी आगे होते हैं।
नाक का तिल है अच्छी बिजनिस स्किल का प्रतीक
नाक पर तिल अच्छे कारोबारी का संकेत हैं। नाक के बाईं ओर तिल होना मल्टीटेलेंटेड लोगों की पहचान है। ऐसे जातक बहुत अच्छे कारोबारी होते हैं। इसके अतिरिक्त ये तकनीकी कामों में भी माहिर होते हैं।
नोट: इस लेख में दी गई जानकारियां सामान्य सूचनाओं पर आधारित हैं। बंसल न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता। अमल में लाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह ले लें।
Lucky Mole, lucky mole in hindi, til on face, til on face in hindi, lucky mole on face, mole astrology, shubh til kon se hain, mole astrology in hindi, शुभ तिल कौन से होते हैं, Moles on body