Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर शहर के कल्याणी चौक स्थित मां दुर्गा मंदिर में पेशाब करने वाले मोइनुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया गया है। बिहार पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। हालांकि आरोपी के परिवार ने उसे मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया है।
जानिए पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, शहर के दीवान रोड निवासी मोइनुद्दीन बिना स्लीपर हटाए मंदिर परिसर के अंदर चला गया और मां दुर्गा की मूर्ति की ओर चल पड़ा। मंदिर के पुजारी ने उसे देखा और शोर मचाया। हालांकि, तब तक वह मंदिर के दूसरी तरफ चला गया और वहां पेशाब कर दिया। घटना शनिवार शाम की बताई जा रही है। वहीं घटना से आक्रोशित लोगों ने आरोपी के साथ मारपीट की।
हालांकि जैसे ही घटना की सूचना पुलिस को मिली, नगर थाना के एसएचओ बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी को लेकर मौके पर पहुंचे और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
मुजफ्फरपुर पुलिस ने कहा, “हमने आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वह एक बड़े समुदाय की भावनाओं को आहत करने के आरोप का सामना कर रहा है। आरोपी घायल है और हमने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है।”
यह भी पढ़े: Water Metro: एशिया की पहली वाटर मेट्रो, PM मोदी यहां करेंगे उद्घाटन
इस सम्बन्ध में काण्ड दर्ज कर उक्त व्यक्ति को हिरासत में लेते हुए यथोचित अग्रतर विधिसम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।
◆ सर्व साधारण से अनुरोध है कि भ्रामक सूचनाओं पर कृपया ध्यान नहीं दें।,,,,अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। pic.twitter.com/M3e5EdNNNe
— Bihar Police (@bihar_police) April 23, 2023
बिहार पुलिस ने बताया कि आरोपी मोइनुद्दीन के माता-पिता थाने पहुंचे और दावा किया कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है। उन्होंने अपने दावे की पुष्टि के लिए कुछ दस्तावेज भी पेश किए। वहीं घटना के बाद लॉ एंड ऑर्डर को बनाए रखने के लिए पुलिस ने चेतावनी जारी की है।
गलत, भ्रामक खबर न फैलाएं
बिहार पुलिस ने चेताया है कि किसी भी तरह के गलत, भ्रामक खबर, तस्वीरें, वीडियो को समूह या व्यक्ति स्तर पर साझा कर किसी ने अगर आपसी सौहार्द, सांप्रदायिकता, या शांति व्यवस्था को बाधित करने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।