/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/preeti-psd-update-news-Recovered.jpg)
भोपाल।Cabinet Meeting. मोहन कैबिनेट का विस्तार हो जाने के बाद आज मंत्रालय में पहली बैठक हुई। बैठक में साफ हो गया कि सरकार का फोकस आने वाला लोकसभा चुनाव रहेगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बीजेपी के केन्द्रीय नेतृत्व से मिली 6 महीने के कामकाज की गाइडलाइन की जानकारी मंत्रियों को दे दी है। CM ने मंत्रियों के साथ सरकार की प्राथमिकताओं के बारे में चर्चा की है। यह डॉ. मोहन यादव कैबिनेट की दूसरी बैठक थी। 13 दिसंबर को मुख्यमंत्री ने दोनों डिप्टी CM जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल के साथ पहली कैबिनेट मीटिंग की थी।
व्यक्तिगत मुलाकात में विभाग बंटवारे पर भी मंथन
खबर के मुताबिक बैठक के बाद कई मंत्रियों ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव के साथ व्यक्तिगत मुलाकात की। विभागों के बंटवारे पर भी बातचीत हुई है। बता दें कि सोमवार को 28 विधायकों को मंत्री बनाया गया है। दो उप मुख्यमंत्रियों ने 13 दिसंबर को यादव के CM पद की शपथ लेने के साथ शपथ ग्रहण कर ली थी।
बैठक में हुई कई मुद्दों पर चर्चा
आपको बता दें कि बीजेपी की विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रदेशभर में शुरू हो चुकी है। अब मंत्रियों की जिम्मेदारी तय होगी कि वे जिलों में विकसित भारत संकल्प यात्रा को सफल बनाने के लिए काम करें। इसके लिए लोगों से संवाद और उनको केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए कहा जाएगा।
मोहन कैबिनेट में दिग्गजों को जगह
मोहन यादव की इस नई कैबिनेट (Cabinet Meeting) में कई दिग्गज चेहरे शामिल हैं। इनमें राकेश सिंह, कैलाश विजयवर्गीय और प्रहलाद पटेल जैसे बड़े नाम हैं, इन सभी का नाम सीएम पद की दौड़ में भी था। अब माना जा रहा है कि, इन दिग्गजों को प्रमुख महकमे दिए जा सकते हैं।
सीएम मोहन यादव से मिले शिवराज
कैबिनेट बैठक से पहले पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मिलने पहुंचे।। सरकारी बंगले श्यामला हिल्स में दोनों के बीच मुलाकात हुई।
शिवराज से मिलने पहुंचे सीएम डॉ. मोहन यादव, सरकारी बंगले श्यामला हिल्स में की मुलाकात
.@ChouhanShivraj | @DrMohanYadav51
.#ShivrajSinghChouhan#cmmohanyadav#BJP#MadhyaPradeshNews#MadhyaPradesh#MPNewspic.twitter.com/Au6O5oLja0
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) December 26, 2023
संबंधित खबर:CM Mohan Cabinet: मोहन कैबिनेट के 7 मंत्रियों की पढ़ाई 12वीं तक, एक की केवल आठवीं तक, करण सिंह वर्मा सबसे उम्रदराज मंत्री बने
किसे मिल सकता है कौन सा विभाग
माना जा रहा है कि दो डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला, जगदीश देवड़ा के अलावा सोमवार को मंत्री पद की शपथ लेने वाले कैलाश विजयवर्गीय, राकेश सिंह, प्रहलाद पटेल और तुलसी सिलावट के पास गृह, वित्त वाणिज्यिक कर, आबकारी नगीय विकास, पीडब्ल्यूडी और स्वास्थ्य विभाग मिल सकता है। इन दिग्गजों के पास ही ये बड़े विभाग रहने की संभावना है।
संबंधित खबर:MP Cabinet Expansion: मोहन कैबिनेट में सिंधिया कैंप के 3 मंत्री, शिवराज कैबिनेट में थे नौ
सोमवार को हुआ था शपथ ग्रहण
आपको बता दें कि सोमवार को राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने 28 मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई थी। इसमें 18 कैबिनेट, 6 स्वतंत्र प्रभार और 4 राज्य मंत्रियों ने शपथ ली। मोहन यादव के शपथ ग्रहण समारोह (MP Cabinet Expansion) के 12 दिन बाद सोमवार को मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया था। मोहन कैबिनेट में क्षेत्रीय और जातिगत समीकरणों को साधा गया है। शपथ ग्रहण समारोह में सीएम मोहन यादव के साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद थे।
ये भी पढ़ें:
Aaj Ka Shubh Kaal – 26 Dec 2023 Panchang: मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष माह की चतुर्दशी तिथि (मंगलवार) का शुभकाल, राहुकाल और दिशाशूल
26 Dec 2023 Rashifal: मंगलवार को मिथुन राशि के जातकों के लिए बन रहा ये शुभ योग, जानें क्या कहती है आपकी राशि
MP Weather Update: तापमान में एक से दो डिग्री तक होगी गिरावट, जानें आज कैसा रहेगा प्रदेश का मौसम
CM Mohan Cabinet: मोहन कैबिनेट के 7 मंत्रियों की पढ़ाई 12वीं तक, एक की केवल आठवीं तक, करण सिंह वर्मा सबसे उम्रदराज मंत्री बने
CG News: मोदी की तीसरी गारंटी पूरी, साय सरकार ने किसानों को दिया धान का बकाया बोनस
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें