मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मथुरा दौरे पर रहे। श्रीकृष्ण जन्मस्थली और बांके बिहारी के दर्शन करने के बाद वे सपरिवार बाजार घूमने पहुंचे। इस दौरान मथुरा में उन्होंने लड्डू गोपाल की प्रतिमा खरीदी। इसके बाद वे वृंदावन के एक होटल में कुल्हड़वाली लस्सी पीने पहुंचे। लस्सी पीने के बाद डॉ मोहन यादव ने खुद अपने मोबाइल से यूपीआई पेमेंट भी किया।