हाइलाइट
-
31 जनवरी को मुरैना में लगेगा राज्य स्तरीय मेला।
-
योजना से देगी 2 लाख युवाओं को स्वरोजगार।
-
सीएम डॉ. मोहन यादव आतिथ्य में होगा आयोजन।
Employment Day: मध्य प्रदेश सरकार का फोकस रोजगार पर है। सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए कई प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में 31 जनवरी को रोजगार दिवस का आयोजन किया जा रहा है। जो कि राज्य स्तरीय होगा। इस कार्यक्रम में MP के सीएम डॉ. मोहन यादव मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम में में करीब 2 लाख से ज्यादा युवाओं को योजनाओं के तहत अपने स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा।
इस अवसर पर सीएम यादव एमपी के कई जिलों के हितग्राहियों से सीधा संवाद करेंगे। जिनमें अनूपपुर, दमोह, बड़वाली, छतरपुर शामिल रहेंगे। इस दिन जिला स्तरीय रोजगार दिवस के रूप में मनाते हुए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
जिला स्तर पर होगा आयोजन
सीएम ने युवाओं से इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने और योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की है। रोजगार दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कई स्वरोजगार योजनाओं के अंतर्गत आने वाले जिलों में लाभान्भित हितग्राही, जनप्रतिनिधियों को बुलाया जाएगा। कार्यक्रम को स्वीकृति वितरण पत्र जनप्रतिनिधियों द्वारा दिए जाएंगे। इसके साथ ही मुरैना आयोजित कार्यक्रम के सीधे प्रसारण को जिलों में दिखाया जाएगा।
संबंधित खबर:MP News: आज CM मोहन यादव उद्योगपतियों से करेंगे मुलाकात, इन विषयों पर होगी चर्चा
रोजगार दिवस को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य केन्द्र और राज्य शासन की स्वरोजगार योजनाओं के द्वारा 2 लाख युवाओं को हर महिने लोन देकर रोजगार से जोड़ना है। जिससे वह अपना खुद का यानि कि स्वरोजगार कर सकें।