MP Soybean Procurement: सोयाबीन को लेकर प्रदेश में चल रहे किसान आंदोलन का बढ़ा असर हुआ है। मध्य प्रदेश में पहली बार MSP पर सोयाबीन की सरकारी खरीदी होने वाली है। किसी भी वक्त इसका आदेश जारी होने वाला है। मोहन सरकार ने इसे लेकर केंद्र को प्रस्ताव भेज दिया है। स्वीकृति मिलने की औपचारिकता भर रह गई है।
इन दो स्कीमों में खरीदा जाएगा सोयाबीन
केंद्र सरकार प्राइज सपोर्ट स्कीम और प्रधानमंत्री आशा स्कीम के तहत मध्य प्रदेश में सोयाबीन की खरीदी करेगी। इन दोनो ही स्कीम में किसानों को दिया जाने वाला पूरा पैसा केंद्र सरकार की ओर से जारी होगा। हालांकि इन स्कीम में खरीदी की लिमिट तय होगी। यानी सरकार ये तय करेगी कि 1 हेक्टेयर में कुल उत्पादन में से उसे कितना खरीदना है।
शिवराज सिंह ने कहा- हम तत्काल अनुमति देंगे
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का भी बयान सामने आ गया है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि दो स्कीम में से किसी भी स्कीम में मध्य प्रदेश सरकार सोयाबीन खरीदने की तैयारी करेगी। हम तत्काल अनुमति देंगे।