Mohan Delkar Suicide: दादर नगर हवेली के सांसद मोहन डेलकर होटल में मृत पाए गए, खुदकुशी करने की आशंका

Mohan Delkar Suicide: दादर नगर हवेली के सांसद मोहन डेलकर होटल में मृत पाए गए, खुदकुशी करने की आशंका

मुंबई। दमन और दीव के सांसद मोहन डेलकर (Mohan Delkar Suicide) मुंबई के एक होटल में मृत पाए गए गए हैं। दादर नगर हवेली के निर्दलीय सांसद मोहन डेलकर का शव मरीन ड्राइव के एक होटल में सोमवार को शव मिला। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। शुरुआती जांच में खुदकुशी की बात सामने आ रही है। 58 वर्षीय मोहन डेलकर सात बार सांसद चुने गए थे। वह पीएम मोदी और अमित शाह के समर्थक थे और मोदी सरकार की नीतियों का अक्सर समर्थन करते दिखते थे। वह प्रखर वक्ता थे और अपने क्षेत्र के विकास को लेकर अक्सर प्रमुखता से अपनी बात संसद में रखते थे।

गृह मंत्रालय की कमेटी में मिली थी जगह
डेलकर को गृह मंत्रालय की परामर्श कमेटी में नियुक्त किया गया था। गृहमंत्री अमित शाह (Mohan Delkar Suicide) की अध्यक्षता में बनी इस कमेटी में लोकसभा और राज्यसभा के कुल 28 सांसदों को जगह दी गई थी। 17वीं लोकसभा के 15 वरिष्ठ सांसदों की सूची में रामविलास पासवान के बाद उनका नाम दूसरे नंबर पर था।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password