Advertisment

Mohan Delkar Suicide: दादर नगर हवेली के सांसद मोहन डेलकर होटल में मृत पाए गए, खुदकुशी करने की आशंका

दादर नगर हवेली के सांसद मोहन डेलकर होटल में मृत पाए गए, खुदकुशी करने की आशंका, Mohan Delkar Suicide found dead in hotel, suspected of committing suicide

author-image
Bansal news
Mohan Delkar Suicide: दादर नगर हवेली के सांसद मोहन डेलकर होटल में मृत पाए गए, खुदकुशी करने की आशंका

मुंबई। दमन और दीव के सांसद मोहन डेलकर (Mohan Delkar Suicide) मुंबई के एक होटल में मृत पाए गए गए हैं। दादर नगर हवेली के निर्दलीय सांसद मोहन डेलकर का शव मरीन ड्राइव के एक होटल में सोमवार को शव मिला। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। शुरुआती जांच में खुदकुशी की बात सामने आ रही है। 58 वर्षीय मोहन डेलकर सात बार सांसद चुने गए थे। वह पीएम मोदी और अमित शाह के समर्थक थे और मोदी सरकार की नीतियों का अक्सर समर्थन करते दिखते थे। वह प्रखर वक्ता थे और अपने क्षेत्र के विकास को लेकर अक्सर प्रमुखता से अपनी बात संसद में रखते थे।

Advertisment

गृह मंत्रालय की कमेटी में मिली थी जगह
डेलकर को गृह मंत्रालय की परामर्श कमेटी में नियुक्त किया गया था। गृहमंत्री अमित शाह (Mohan Delkar Suicide) की अध्यक्षता में बनी इस कमेटी में लोकसभा और राज्यसभा के कुल 28 सांसदों को जगह दी गई थी। 17वीं लोकसभा के 15 वरिष्ठ सांसदों की सूची में रामविलास पासवान के बाद उनका नाम दूसरे नंबर पर था।

MLA Bansal News Suicide Case bansal breaking news Mumbai News Mohan Delkar Mohan Delkar Suicide MP of Dadar Nagar Haveli सांसद मोहन डेलकर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें