/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Mohan-Cabinet-Meeting.webp)
हाइलाइट्स
लोकसभा चुनाव के बाद मोहन कैबिनेट की पहली बैठक आज
किसानों को बिजली सब्सिडी, इंटीग्रेटेड हेल्थ प्लान जैसे प्रस्तावों पर होगी चर्चा
वीडियो कॉन्फ्रेंस में सरकार के काम की समीक्षा होगी
Mohan Cabinet Meeting: लोकसभा चुनाव की आचार संहिता खत्म होने के बाद तीन महीने बाद आज मोहन सरकार की पहली कैबिनेट बैठक सुबह 11 बजे मंत्रालय में होगी।
इस बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए एक इंटीग्रेटेड हेल्थ प्लान तैयार किया जाएगा।
इसके साथ ही कृषि के बिजली कनेक्शन के लिए नई सब्सिडी योजना भी बनाई जाएगी। इसके अलावा मोहासा-बाबई इंडस्ट्रियल एरिया को लेकर प्रस्ताव पर सहमति देने जैसे मुद्दों पर चर्ची की जाएगी।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1800369713136259441
कई विभागों के प्रस्तावों पर मिलेगी मंजूरी
आपको बता दें कि सीएम मोहन यादव आज सुबह 1.30 बजे मंत्रियों, चीफ सेक्रेटरी और ACS स्तर के अधिकारियों के साथ सरकार के कामकाजों की समीक्षा करेंगे।
बैठक में (Mohan Cabinet Meeting) नगरीय प्रशासन, जल संसाधन, पीडब्ल्यूडी, पीएचई समेत कई विभागों के प्रस्तावों पर सहमति दी जा सकती है।
इसके साथ ही प्री-मानसून कामों को भी स्वीकृति मिल सकती है।
शाम 4 बजे होगी वीडियो कॉन्फ्रेंस
सीएम मोहन कैबिनेट (Mohan Cabinet Meeting) के बाद शाम 4 बजे कलेक्टरों, कमिश्नरों, जन प्रतिनिधियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सरकार के कामकाज की समीक्षा करेंगे। इस वीसी में कानून व्यवस्था, सीएम हेल्पलाइन, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे तमाम विषयों पर फीडबैक लेंगे।
इसके साथ ही जल गंगा संवर्धन, पौधरोपण और अन्य अभियानों पर बात होगी। साथ ही केंद्र की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा भी होगी।
ये खबर भी पढ़ें: MP Monsoon Update: 17 जून को होगी मानसून की एंट्री, छिंदवाड़ा में प्री-मानसून बौछार, आज इन जिलों में होगी बारिश
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें