Advertisment

मोहन कैबिनेट बैठक आज: लाड़ली बहनों, पेंशनधारकों को मिलेगी खुशखबरी, तबादला नीति पर भी हो सकता है फैसला

मोहन कैबिनेट की बैठक आज: लाड़ली बहनों को मिलेगी खुशखबरी! CM यादव खाते में ट्रांसफर करेंगे योजना की 17 वीं किस्त का पैसा

author-image
Preeti Dwivedi
Mohan-Cabinet-Baithak

Mohan-Cabinet-Baithak

Mohan Cabinet Baithak: आज मोहन कैबिनेट की बैठक पहली बार दमोह के सिंग्रामपुर में होने जा रही है। नवरात्रि में इस अवसर पर मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Yadav ) लाड़ली बहनों के खाते में योजना की 17 वी किस्त  (ladli behna yojana ki 17th kist ) का पैसा ट्रांसफर करेंगे।

Advertisment

आपको बता दें इस बार ​कैबिनेट की बैठक (Mohan Cabinet meeting today) मंत्रालय में न होकर खुले आसमान के नीचे ओपन-एयर में होगी। ऐसा माना जा रहा है कि आज की बैठक में तबादला नीति (transfer policy) पर निर्णय लिया जा सकता है।

क्यों रुकी है तबादला नीति

आपको बता दें MP में इसी माह तबादला नीति घोषित हो सकती है। इसके पहले विधानसभा-लोकसभा चुनाव के चलते तबादला नीति रुकी थी जिसमें प्रभारी मंत्री की अनुशंसा पर तबादले होंगे। गौरतलब है कि 2022 से तबादलों पर रोक लगी हुई है। प्रदेश सरकार अभी तक तबादला नीति नहीं ला पाई है।

कैबिनेट बैठक में ये रहेंगे मौजूद

आपको बता दें मोहन मंत्रिमंडल के तमाम सदस्य बैठक में मौजूद रहेंगे। वीरांगना रानी दुर्गावती (Rani Durgavati Jayanti 2024) की 500 जयंती पर आज ये बैठक आयोजित होने जा रही है। बैठक में कई प्रस्तावों पर मुहर लगेगी।

Advertisment

यह भी पढ़ें: MP Patwari Transfer: इन पटवारियों को हटाने की तैयारी, लिस्ट तैयार, क्या आपका नाम भी है शामिल

आपको बता दें आज की बैठक में रानी दुर्गावती श्रीअन्न योजना (Rani Durgavati Shreeann Yojana) को लागू किया जाएगा। ​इसके अलावा कोदा-कुटकी उगाने पर 1 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि दिए जाने का भी प्रस्ताव है।

इन योजनाओं की राशि के आएंगे पैसे

आज सिंग्रामपुर में होने वाली बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव प्रदेश की लाड़ली बहना योजना में पात्र हितग्राहियों के खाते में पैसे ट्रांसफर करेंगे।  'मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना' अंतर्गत हितग्राही बहनों के खाते में ₹1574 करोड़ की राशि का अंतरण किया जाएगा.

Advertisment

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना (Social Security Pension Scheme) के 55 लाख से अधिक हितग्राहियों के खाते में भी राशि डाली जाएगी। इसके अलावा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की हितग्राही बहनों के खाते में अनुदान राशि की राशि आएगी।

विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि-पूजन

आपको बता दें आज बैठक में ही विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि-पूजन होगा। ग्राम हरदुआ जामशा विकासखंड बटियागढ़ के उत्कृष्ट विद्यार्थियों का सम्मान, सिंगौरगढ़ किला, निदानकुंड जल प्रपात, प्राचीन दुर्गा माता मंदिर का भ्रमण करेंगे। कैबिनेट स्थल का डिजाइन रानी दुर्गावती के किले की भव्यता को प्रतिबिंबित करेगा।

लाड़ली बहनों को दशहरा के पहले मिलेगा तोहफा

आपको बता दें मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना (Ladli Bahana Yojana 17th installment) किस्त हर महीने की 10 तारीख को बहनों के अकाउंट में जारी कर दी जाती है। इस महीने 12 अक्टूबर को दहशरा (Dussehra 2024 Date in Hindi News ) है। ऐसे में दहशरा के पहले ही प्रदेश की 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में 10 तारीख के पहले लाड़ली बहना योजना की 17 वीं किस्त की राशि (ladli-behna-yojana ki 17th kishta ka paisa kab aayega)  ट्रांसफर करेंगे।

Advertisment

यह भी पढ़ें: लाड़ली बहनें ध्यान दें: योजना का पैसा न ​आने पर कैसे करें शिकायत, ताकि तुरंत हो निपटारा, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

पीएम उज्जवला योजना की राशि 5 अक्टूबर को

आपको बता दें बीते दिनों उन महिलाओं को उज्जवला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) के तहत 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने की बात कही गई थी। इसी योजना के तहत लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana Update) में पात्र बहनों के खाते 450 रुपए की राशि 5 अक्टूबर यानी शनिवार महिलाओं के खाते में डाली जाएगी। ₹450 में गैस रीफिल योजना अंतर्गत 24 लाख से अधिक बहनों को ₹28 करोड़ की राशि अंतरण किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: MP Patwari Transfer: इन पटवारियों को हटाने की तैयारी, लिस्ट तैयार, क्या आपका नाम भी है शामिल

MP Cabinet Meeting ladli behna yojana CM Mohan Yadav Social Security Pension Scheme Mohan cabinet baithak Mohan Cabinet Meeting Decision Rani Durgavati Shreeann Yojana
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें