हाइलाइट्स
-
ई-विधान प्रोजेक्ट पर होगी चर्चा
-
विधानसभा कार्यवाही होगी पेपरलेस
-
विधायकों के साथ बैठक करेंगे CM मोहन
Mohan Cabinet Meeting: मोहन सरकार की कैबिनेट बैठक आज यानी बुधवार 10 जुलाई को सुबह 11 बजे मंत्रालय में होगी। कैबिनेट मीटिंग में कई प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। इसके अलावा बैठक में मध्यप्रदेश विधानसभा के ई-विधान प्रोजेक्ट को भी पेश किया जाएगा।
सूत्रों की मानें तो कैबिनेट (Mohan Cabinet Meeting) के तुरंत बाद सीएम मोहन यादव हाल ही में मंत्रिमंडल में शामिल किए गए रामनिवास रावत को विभाग आवंटित करने की घोषणा भी कर सकते हैं।
Mohan Cabinet Meeting: मोहन कैबिनेट की बैठक आज, कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर #mohancabinet #meeting #importantproposals#cmmohanyadav #MPNews #MadhyaPradesh pic.twitter.com/UgOi0qm9zB
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 10, 2024
ई-विधान प्रोजेक्ट पर होगी चर्चा
आज होने वाली कैबिनेट बैठक (Mohan Cabinet Meeting) में रामनिवास रावत मंत्री बनने के बाद पहली बार कैबिनेट की बैठक में शामिल होंगे। कैबिनेट मीटिंग में ई-विधान प्रोजेक्ट पर चर्चा होगी।
हाल ही में विधानसभा की कार्यवाही को हाईटेक करने के लिए केंद्र. एमपी विधानसभा और एमपी के संसदीय कार्य विभाग के बीच त्रिपक्षीय समझौता हुआ था।
विधानसभा कार्यवाही होगी पेपरलेस
इस प्रोजेक्ट के तहत विधानसभा की पूरी कार्यवाही पेपरलेस की जाएगी। विधायकों को डेस्क पर ही स्क्रीन में प्रश्नों के अलावा विधानसभा से संबंधित सभी जानकारी ऑनलाइन दिख जाएगी। विधायकों को सभी तरह की जानकारी कागजों पर नहीं, बल्कि सॉफ्ट कॉपी में ऑनलाइन दी जाएगी।
इससे न सिर्फ सदन की कार्यवाही आसान होगी, बल्कि सरकार को आर्थिक बचत भी होगी। ये प्रोजेक्ट लगभग 21 करोड़ का रहेगा। इसके के लिए 60% राशि केंद्र सरकार देगी, बाकी 40 प्रतिशत राशि राज्य सरकार वहन करेगी।
विधायकों के साथ बैठक करेंगे CM मोहन
आज प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव विधायकों के साथ बैठक भी करेंगे। आपको बता दें कि सीएम मोहन यादव ने विधायकों से विकास का रोड मैप मांगा है। आज यानी बुधवार को जबलपुर, उज्जैन संभाग के विधायकों के साथ मीटिंग करेंगे। इसके बाद भोपाल, नर्मदापुरम संभाग की बैठक होगी। बीते दिन CM हाउस में रीवा और शहडोल संभाग की मीटिंग हुई थी।
ये खबर भी पढ़ें: CG BJP Meeting Today: बीजेपी प्रदेश कार्य समिति की बैठक आज, निकाय चुनाव की तैयारी को लेकर होगी चर्चा