/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/Mohan-Cabinet-Baithak-1.webp)
हाइलाइट्स
मोहन की कैबिनेट बैठक आज
11 बजे मंत्रालय में होगी बैठक
कई प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
Mohan Cabinet Baithak: आज मंत्रालय में सुबह 11 बजे मोहन कैबिनेट की बैठक होगी। मीटिंग में दर्जन भर से ज्यादा प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है, जिनमें GAD के कार्य आवंटन नियमों में बदलाव का मुद्दा प्रमुख है। इसके साथ ही दूध पर इंसेंटिव को लेकर फैसला होना संभव है।
आपको बता दें कि आज होने वाली मीटिंग में अधिकारियों की जिम्मेदारियों को लेकर भी प्रस्ताव मंजूर किए जा सकते हैं। इसके साथ ही ऊर्जा, तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास समेत कई विभागों के तमाम मुद्दों पर भी चर्चा की जा सकती है।
सुबह 11 बजे होगी कैबिनेट मीटिंग
आज सीएम मोहन यादव GIS 2025 के लिए निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए बेंगलुरु रवाना होंगे, इससे पहले मंत्रालय में सुबह 11 बजे कैबिनेट मीटिंग होगी। इस बैठक में दूध उत्पादकों को प्रति लीटर दूध बोनस दिए जाने को लेकर फैसला हो सकता है।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1821019001096413254
कैबिनेट में लाए जा सकते हैं ये प्रस्ताव
सूत्रों की मानें तो दूध उत्पादक किसानों को 5 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बोनस दिया जा सकता है। इसके अलावा GAD में कार्य आवंटन के नियमों में बदलाव को लेकर प्रस्ताव पर भी चर्चा होना संभावित है।
इसके साथ ही रीवा जिले में ITI के लिए पदों की स्वीकृति को मंजूरी मिलने की संभावना है। कैबिनेट में ऊर्जा विभाग से संबंधित प्रस्ताव भी चर्चा में आएंगे। इसके अलावा फाइनेंस मैनेजमेंट के पद स्वीकृत किए जाने को भी मंजूरी दी जा सकती है।
ये खबर भी पढ़ें: MP News: मध्यप्रदेश में उद्योग लगाने के लिए जल्द से जल्द मिलेगी परमिशन, सीएम मोहन बोले- कलेक्टर की होगी जिम्मेदारी
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें