/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/Mohan-Cabinet-Baithak.webp)
हाइलाइट्स
मंत्रालय में सुबह 11 बजे होगी मीटिंग
बैठक में कई प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिल सकता है तोहफा
Mohan Cabinet Baithak: आज मंत्रालय में सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में सुबह 11 बजे कैबिनेट बैठक होगी। बैठक में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के लिए सरकार बीमा योजना को मंजूरी दे सकती है।
इसके साथ ही लाड़ली बहना योजना से जुड़ी महिलाओं के लिए शुरू की गई उज्जवला योजना के लिए बजट मद को खोलने को लेकर भी सहमति मिल सकती है। रसोई गैस सिलेंडर के दाम को लेकर भी फैसला हो सकता है।
इस योजना के तहत मिलेगा लाभ
आपको बता दें कि केंद्र ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाओं को लेकर जीवन ज्योति और जीवन सुरक्षा योजना शुरू की है। जीवन सुरक्षा योजना में सालना 20 रुपए प्रीमियम होगा और 2 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा का लाभ मिलेगा।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1818124242765930545
वहीं जीवन ज्योति योजना में सालाना प्रीमियम 436 रुपए होगा और इस योजना में भी 2 लाख की बीमा सुरक्षा मिलेगी। केंद्र और राज्य इन योजनाओं के लिए 60% और 40% के आधार पर बजट का अंशदान करेंगे। इसके अलावा कई अन्य विभागों के प्रस्ताव भी कैबिनेट में रखे जाएंगे, जिन पर मुहर लग सकती है।
ये खबर भी पढ़ें: दमोह में 4 छात्राएं गायब: किताबें जमा करने गईं थी कॉलेज, वापस नहीं लौटीं, तलाश में जुटी पुलिस
ये खबर भी पढ़ें: Mohan Cabinet Decision: रक्षाबंधन के पहले लाड़ली बहनों को बड़ा तोहफा, 450 ​में मिलेगा गैस सिलेंडर
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें