Mohan Cabinet Baithak: मध्य प्रदेश में आज मोहन कैबिनेट की बैठक होगी। ये मंत्रालय में 12 बजे शुरू होगी, जिसमें कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगेगी। इसके साथ ही कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं।
Mohan Cabinet : मोहन कैबिनेट की बैठक आज, कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर #mohancabinet #cabinet #meeting #importantproposals #MPNews #MadhyaPradesh pic.twitter.com/cWhqcwv8Fc
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) September 10, 2024
कैबिनेट में पेश किए जाएंगे कई अहम प्रस्ताव
आपको बता दें कि आज मंत्रालय में होने वाली कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्ताव पास किए जाएंगे। मीटिंग में प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी, जिसके बाद उन्हें पास किया जाएगा। इसके अलावा कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए जा सकते हैं।
Mohan Cabinet Baithak: मोहन कैबिनेट की बैठक आज, कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
पूरी खबर पढ़ें: https://t.co/guPUNBHMe3 #mohancabinet #Meeting #cabinetmeeting #cmmohanyadav #importantproposals #approved #MPNews #MadhyaPradesh pic.twitter.com/n9LxMx43kt
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) September 10, 2024
सीएम यादव करेंगे बैक टू बैक समीक्षा बैठकें
आज प्रदेश के मुखिया मोहन यादव बैक टू बैक बैठकें करेंगे। सीएम मंगलवार सुबह 11 बजे कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर पहुंचेंगे, जहां वे बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 12 बजे मंत्रालय पहुंचेगें, जहां कैबिनेट की अहम लेंगे। बता दें कि इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है।
दोपहर 1.30 बजे सिंहस्थ 2028 के लिए गठित मंत्रिमंडल समिति की बैठक में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 2.45 बजे सामान्य प्रशासन की बैठक लेंगे। शाम 4 बजे मध्य प्रदेश दुग्ध उत्पादन एवं एकत्रीकरण और सांची दुग्ध संघ के विषय को लेकर कार्य योजना की बैठक में शामिल होंगे।
शाम 5 बजे नर्मदा नियंत्रण मंडल की बैठक लेंगे। इसके बाद 5.20 बजे वृहद परियोजना नियंत्रण मंडल की 124वीं बैठक लेंगे।
ये खबर भी पढ़ें: राजधानी में अतिथियों का जमावड़ा: बाइक, कार, बस और ट्रेन में भर भरकर भोपाल पहुंच रहे अतिथि शिक्षक, सीएम हाउस का करेंगे घे
भोपाल में तेज बारिश: इन 7 जिलों में 8 इंच तक गिर सकता है पानी, पूरे MP में भारी बारिश का अलर्ट