Advertisment

Mohan Bhagwat: मोहन भागवत का बड़ा बयान, कहा- वर्ण और जाति भूला देनी चाहिए

author-image
Bansal News
Mohan Bhagwat: मोहन भागवत का बड़ा बयान, कहा- वर्ण और जाति भूला देनी चाहिए

Mohan Bhagwat:  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत आए दिन भारत में हो रही घटनाओं पर बोलते रहते है। अब एक बार फिर उन्होंने गुरूवार को अपने संबोधन में कहा कि 'वर्ण' और 'जाति'अतीत की और भुला दी जानी चाहिए।

Advertisment

बता दें कि मोहन भागवत एक पुस्तक विमोचन समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने जाति व्यवस्था पर प्रकाश डालते हुए कहा, "वर्ण' और 'जाति' (जाति) की अवधारणाओं को भूल जाना चाहिए... आज अगर कोई इसके बारे में पूछता है, तो समाज के हित में सोचने वाले सभी को बताना चाहिए कि "वर्ण' और 'जाति' (जाति) व्यवस्था एक चीज है जिसे अतीत की और भुला दी जानी चाहिए।"

बता दें कि इससे पहले बुधवार को संघ प्रमुख ने कहा था कि अल्पसंख्यकों को खतरे में डालना न तो संघ का स्वभाव है और न ही हिंदुओं का। उन्होंने आगे कहा कि अल्पसंख्यकों के बीच यह डर पैदा किया जाता है कि हमारे या हिंदुओं से उन्हें खतरा है। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ , और न ही भविष्य में ऐसा होगा।

rss Mohan Bhagwat Hindus MINORITIES caste system hindu society jaati system varna
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें