/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/mohan-bhagwat-satna-visit-Pakistan-part-of-undivided-India-speech-hindi-news-zvj.webp)
RSS chief Mohan Bhagwat MP Satna Speech: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत दो दिन के प्रवास पर सतना पहुंचे। अपने प्रवास के दूसरे दिन उन्होंने सिंधी समाज के आध्यात्मिक गुरु बाबा मेहर शाह दरबार की नई इमारत का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने संस्कृति, भाषा और राष्ट्र एकता पर अपने विचार रखे। उनके भाषण ने कई महत्वपूर्ण संदेश दिए, जो चर्चा का विषय बन गए। इसके साथ उन्होंने पाकिस्तान को लेकर बड़ा बयान देते हुए अखंड भारत के संकल्प को फिर दोहराया।
https://twitter.com/BansalNews_/status/1974862591634899267
पाक अविभाजित भारत का हिस्सा है..
संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत ने रविवार को सतना के बीटीआई ग्राउंड में आयोजित सभा में कहा कि पाकिस्तान कभी भारत का ही हिस्सा था। उन्होंने इसे घर के एक कमरे के छिन जाने से तुलना करते हुए कहा – “पूरा भारत एक घर है। यह हिस्सा और वह हिस्सा अलग नहीं हैं। बंटवारा ऐसा हुआ, जैसे किसी ने हमारे घर का एक कमरा काट दिया हो। समय आएगा, जब हमें फिर से वहां डेरा डालना होगा।” जैसे ही उन्होंने ये बात कही, पूरा मैदान तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। उनके इस बयान ने जनसमूह में जोश भर दिया।
अंग्रेजों ने दिखाया टूटा हुआ दर्पण
डॉ. मोहन भागवत ने भारत और हिंदुओं की एकता का संदेश देते हुए कहा कि हम सभी सनातन परंपरा से जुड़े हुए हैं, लेकिन अंग्रेजों ने एक टूटा हुआ दर्पण दिखाकर हमें एक-दूसरे से अलग करने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि अगर हम अपनी आध्यात्मिक परंपरा वाला असली दर्पण देखेंगे, तो हमें सब एक ही नजर आएंगे।
ये खबर भी पढ़ें...RSS Shatabdi Varsh: भोपाल में आरएसएस का 76 स्थानों पर पथ संचलन, इंदौर में आई लव RSS के पोस्टर लिए नजर आए स्वयं सेवक
भाषा और भावना का संगम
संघ प्रमुख ने भाषाई विविधता पर जोर देते हुए कहा कि भाषा अनेक हो सकती है, लेकिन भाव एक होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी भाषाएँ भारत की राष्ट्र भाषाएँ हैं और हर व्यक्ति को तीन भाषाएँ आनी चाहिए, घर की भाषा, राज्य की भाषा और राष्ट्र की भाषा। देश में अनेक भाषाएं है पर भाव एक ही होता है।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें