जबलपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत mohan bhagwat, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ yogi adityanath 18 अप्रैल को जबलपुर आएंगे। संघ प्रमुख भागवत यहां स्वामी श्यामदेवाचार्य के दूसरी पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल होंगे।
12 से 18 अप्रैल तक श्रीराम कथा
नरसिंह मंदिर परिसर में 12 से 18 अप्रैल तक श्रीराम कथा, संत समागम, श्रीरामार्चा महायज्ञ अवदेव आराधन का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में देश भर से संत महात्मा शिरकत करेंगे।
digvijay singh कर रहें है यहां का दौरा, तीन मंत्रियों पर साधा निशाना…
कार्यक्रम में भाषण भी देंगे
इस मौके पर मोहन भागवत ब्रम्हलीन जगतगुरु श्यामदेवाचार्य की प्रतिमा का अनावरण करेंगे और नरसिंह मंदिर परिसर में होने वाले कार्यक्रम में भाषण भी देंगे।
स्वयंसेवकों में भी खासा उत्साह
12 से शुरु होने वाला ये कार्यक्रम 18 अप्रैल तक चलेगा, जिसके आखिरी दिन 18 अप्रैल को संघ प्रमुख शामिल होंगे। मोहन भागवत के इस दौरे को लेकर नरसिंह मंदिर में तैयारियां चल रही हैं… उनके दौरे को लेकर स्वयंसेवकों में भी खासा उत्साह है।
Bhopal Police: तेजी से वायरल हो रहा ये वीडियो,देखिए कैसे कर रहा पुलिसकर्मियों से बर्ताव
योगी आदित्यनाथ भी जबलपुर आएंगे
मोहन भागवत के साथ उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी जबलपुर आएंगे। योगी जबलपुर में स्वामी श्यामदेवाचार्य के द्वितीय पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल होंगे। आयोजन संत समागम का है और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के गोरखनाथ पीठ के महंत भी हैं। यही वजह है कि योगी आदित्यनाथ ने जबलपुर में होने जा रहे इस भव्य आयोजन में शिरकत करने सहमति प्रदान की है।
MLA Rameshwar Sharma ने भारत को बताया हिन्दू राष्ट्र,समर्थन देने की कही बात
इस लिए हो रहा कार्यक्रम
18 अप्रैल को डॉ. स्वामी श्यामदास महाराज की दूसरी पुण्यतिथि है। उनकी पुण्यतिथि को भव्यता प्रदान करने और उससे लोगों को जोड़ने सनातन महासभा की ओर से अनेक धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।